ETV Bharat / entertainment

VIDEO : मां से चंपी का आनंद ले रहे थे विक्की कौशल, पत्नी कैटरीना कैफ ने ऐसे किया रिएक्ट - विक्की कौशल और कैटरीना कैफ वीडियो

विक्की कौशल ने मां संग एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विक्की अपनी मां वीणा कौशल से सिर की मालिश कराते दिख रहे हैं. इस पर विक्की की पत्नी कैटरीना कैफ ने ऐसा रिएक्ट किया है.

विक्की कौशल वीडियो
विक्की कौशल वीडियो
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 4:19 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मां वीणा कौशल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. विक्की ने इस शुभ अवसर पर मां संग एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में विक्की अपनी मां वीणा से सिर की मालिश (चंपा की आनंद) कराते दिख रहे हैं. विक्की के फैंस को एक्टर का मां के प्रति इतना लगाव बेहद पसंद आ रहा है और वे इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं. वहीं., इस वीडियो पर विक्की कौशल की पत्नी और स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का भी रिएक्शन आया है.

विक्की ने लिया मां से चंपी का आनंद

विक्की कौशल ने गुरुवार (3 नवंबर) को मां वीणा कौशल को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक मां, आपकी मार और मालिश दोनों में सुकून है, लव यू'. विक्की के इस वीडियो पर पत्नी कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स के कमेंट आए हैं. मिनी माथुर, नेहा धूपिया और साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन समेत कई सेलेब्स ने मां-बेटे के प्यार से भरे इस वीडियो पर रिएक्शन किया है.

वहीं, कैटरीना कैफ का भी पति और सास के इस खूबसूरत वीडियो पर रिएक्शन आया है. कैटरीना ने इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. इस वीडियो को विक्की के 7 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबाया है.

विक्की के छोटे ने भाई ने लिखी शायरी

वहीं, विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल ने मां वीणा संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सनी ने लिखा है, 'घर से बाहर निकला तो जाना, झंझट भी एक चीज है, मां ने दिया सब, क्या कहा? मन्नत भी एक चीज है? मां की छांव में गुजरी हैं...कई दोपहर मेरी, यह करते हैं गुमान, जन्नत भी है एक चीज है, जन्मदिन मुबारक मां'.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की हो रही शादी, क्या कपल इस शहर में लेगा सात फेरे!

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मां वीणा कौशल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. विक्की ने इस शुभ अवसर पर मां संग एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में विक्की अपनी मां वीणा से सिर की मालिश (चंपा की आनंद) कराते दिख रहे हैं. विक्की के फैंस को एक्टर का मां के प्रति इतना लगाव बेहद पसंद आ रहा है और वे इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं. वहीं., इस वीडियो पर विक्की कौशल की पत्नी और स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का भी रिएक्शन आया है.

विक्की ने लिया मां से चंपी का आनंद

विक्की कौशल ने गुरुवार (3 नवंबर) को मां वीणा कौशल को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक मां, आपकी मार और मालिश दोनों में सुकून है, लव यू'. विक्की के इस वीडियो पर पत्नी कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स के कमेंट आए हैं. मिनी माथुर, नेहा धूपिया और साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन समेत कई सेलेब्स ने मां-बेटे के प्यार से भरे इस वीडियो पर रिएक्शन किया है.

वहीं, कैटरीना कैफ का भी पति और सास के इस खूबसूरत वीडियो पर रिएक्शन आया है. कैटरीना ने इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. इस वीडियो को विक्की के 7 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबाया है.

विक्की के छोटे ने भाई ने लिखी शायरी

वहीं, विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल ने मां वीणा संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सनी ने लिखा है, 'घर से बाहर निकला तो जाना, झंझट भी एक चीज है, मां ने दिया सब, क्या कहा? मन्नत भी एक चीज है? मां की छांव में गुजरी हैं...कई दोपहर मेरी, यह करते हैं गुमान, जन्नत भी है एक चीज है, जन्मदिन मुबारक मां'.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की हो रही शादी, क्या कपल इस शहर में लेगा सात फेरे!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.