ETV Bharat / entertainment

दीपिका नहीं कैटरीना कैफ होतीं रोहित शेट्टी की 'लेडी सिंघम', एक्ट्रेस ने दिया था 'ऑडिशन' - कैटरीना कैफ ऑडिशन

रोहित शेट्टी को फिल्म सिंघम के लिए कैटरीना कैफ ने उन्हें आइ़डिया दिया था और कैटरीना ने इस रोल के लिए 'ऑडिशन' भी दिया था, लेकिन रोहित ने दीपिका पादुकोण को चुना.

दीपिका
दीपिका
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 11:04 AM IST

हैदराबाद : एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिघंम' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की तैयारी कर ली है. हाल ही में रोहित ने 'सिंघम अगेन' या 'सिंघम 3' का एलान कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया था. रोहित ने अपनी फिल्म 'सर्कस' के सॉन्ग करंट लगा रे की लॉन्चिंग पर दीपिका पादुकोण को लेकर एलान किया था कि फिल्म सिंघम अगेन में वह लेडी कॉर्प बनेंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित शेट्टी को लेडी सिंघम का आइडिया कैटरीना कैफ ने दिया था और उन्होंने इस रोल के लिए रोहित शेट्टी को 'ऑडिशन' भी दिया था.

कैटरीना ने दिया था आइडिया

जी हां, एक्टर रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जहां, कैटरीना ने रोहित से कहा था कि उनकी फिल्म में एक लेडी सिंघम का रोल भी होना चाहिए. इसके बाद कैटरीना कैफ ने बड़े ताव में लेडी सिंघम के अंदाज में शो में चलकर भी दिखाया था.

दीपिका की झोली में गया रोल

हाल ही में मुंबई में हुए इस सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट में दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी संग पहुंची थीं. जहां, रोहित ने दीपिका को अपनी फिल्म के लिए लेडी सिंघम का रोल कंफर्म कर दिया. दीपिका पादुकोण डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी. अजय देवगन फिल्म 'भोला' की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि सिंघम अगेन की शूटिंग अजय अपने अगले निर्देशन 'भोला' को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे.

रणवीर-दीपिका का डांस लगेगा 'करंट'

बॉलीवुड के दो टैलेंट्ड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म सेक्टर में हर चीज में माहिर हैं. चाहे एक्टिंग हो या डांस दोनों ही शानदार हैं. अब फिल्म 'सर्कस' के नए और पहले गाने 'करंट लगा रे' में बॉलीवुड की इस सुपरहिट जोड़ी ने अपने डांस से फैंस को करंट लगाने का काम किया है. इस गाने में दीपिका और रणवीर के लटके-झटके देख किसी का भी मन नाचने को उठेगा.

सॉन्ग 'करंट लगा रे' को बनाने में कई लोगों ने मेहनत की है. सबसे इस गाने को लीजो जियॉर्ज और डीजे चेतस ने संगीत दिया है. नकाश अजीज, धवनी भानुशाली, जोनिथा गांधी और लिजो जियॉर्ज ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. गाने के बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं. गाने में सुनाई देने वाला तमिल रैप विवेक हरिहरन ने गाया है, जिसके बोल लिखे हैं तमिल गानों के गीतकार हरी ने.

कैसा था ट्रेलर?

फिल्म 'सर्कस' का 3.38 मिनट का ट्रेलर कन्फ्यूजन भरा है. पूरे ट्रेलर में रणवीर सिंह का डबल रोल सभी किरदारों को परेशान करता नजर आ रहा है. ट्रेलर को काफी सजाया है इसमें 60 के दशक का नजारा भी देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में कलाकारों की इतनी भीड़ देखने को मिल रही है कि इस देखने के बाद एक ही शब्द मुंह से निकलता है यह फैमिली है या सर्कस. पूरे ट्रेलर में 'करंट लगा' गाना बैकग्राउंड में बज रहा है.

ये भी पढे़ं : बेटी मालती पढ़ रही थी मैगजीन, प्रियंका चोपड़ा ने फोटो शेयर कर पति निक को कही ये बात

हैदराबाद : एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'सिघंम' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की तैयारी कर ली है. हाल ही में रोहित ने 'सिंघम अगेन' या 'सिंघम 3' का एलान कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया था. रोहित ने अपनी फिल्म 'सर्कस' के सॉन्ग करंट लगा रे की लॉन्चिंग पर दीपिका पादुकोण को लेकर एलान किया था कि फिल्म सिंघम अगेन में वह लेडी कॉर्प बनेंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित शेट्टी को लेडी सिंघम का आइडिया कैटरीना कैफ ने दिया था और उन्होंने इस रोल के लिए रोहित शेट्टी को 'ऑडिशन' भी दिया था.

कैटरीना ने दिया था आइडिया

जी हां, एक्टर रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जहां, कैटरीना ने रोहित से कहा था कि उनकी फिल्म में एक लेडी सिंघम का रोल भी होना चाहिए. इसके बाद कैटरीना कैफ ने बड़े ताव में लेडी सिंघम के अंदाज में शो में चलकर भी दिखाया था.

दीपिका की झोली में गया रोल

हाल ही में मुंबई में हुए इस सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट में दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी संग पहुंची थीं. जहां, रोहित ने दीपिका को अपनी फिल्म के लिए लेडी सिंघम का रोल कंफर्म कर दिया. दीपिका पादुकोण डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी. अजय देवगन फिल्म 'भोला' की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि सिंघम अगेन की शूटिंग अजय अपने अगले निर्देशन 'भोला' को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे.

रणवीर-दीपिका का डांस लगेगा 'करंट'

बॉलीवुड के दो टैलेंट्ड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म सेक्टर में हर चीज में माहिर हैं. चाहे एक्टिंग हो या डांस दोनों ही शानदार हैं. अब फिल्म 'सर्कस' के नए और पहले गाने 'करंट लगा रे' में बॉलीवुड की इस सुपरहिट जोड़ी ने अपने डांस से फैंस को करंट लगाने का काम किया है. इस गाने में दीपिका और रणवीर के लटके-झटके देख किसी का भी मन नाचने को उठेगा.

सॉन्ग 'करंट लगा रे' को बनाने में कई लोगों ने मेहनत की है. सबसे इस गाने को लीजो जियॉर्ज और डीजे चेतस ने संगीत दिया है. नकाश अजीज, धवनी भानुशाली, जोनिथा गांधी और लिजो जियॉर्ज ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. गाने के बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं. गाने में सुनाई देने वाला तमिल रैप विवेक हरिहरन ने गाया है, जिसके बोल लिखे हैं तमिल गानों के गीतकार हरी ने.

कैसा था ट्रेलर?

फिल्म 'सर्कस' का 3.38 मिनट का ट्रेलर कन्फ्यूजन भरा है. पूरे ट्रेलर में रणवीर सिंह का डबल रोल सभी किरदारों को परेशान करता नजर आ रहा है. ट्रेलर को काफी सजाया है इसमें 60 के दशक का नजारा भी देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में कलाकारों की इतनी भीड़ देखने को मिल रही है कि इस देखने के बाद एक ही शब्द मुंह से निकलता है यह फैमिली है या सर्कस. पूरे ट्रेलर में 'करंट लगा' गाना बैकग्राउंड में बज रहा है.

ये भी पढे़ं : बेटी मालती पढ़ रही थी मैगजीन, प्रियंका चोपड़ा ने फोटो शेयर कर पति निक को कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.