मुंबई: आज (12 जनवरी) का दिन सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास है. आज साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड महेश बाबू स्टारर 'गुंटूर कारम' के साथ ही विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज हुई मेरी क्रिसमस का पहले दिन कैसा परफॉरमेंस रहा और फिल्म ने कैसा कलेक्शन किया इसकी अनुमानित इनकम आंकड़े देखिए यहां.
मेरी क्रिसमस का डे 1 कलेक्शन?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म की कमाई की शुरुआत 2 करोड़ रुपये से हो सकती है. यदि ऐसा होता तो पिछले 10 सालों में यह फिल्म कैटरीना की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. ऐसे में अनुमान है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत कर सकती है. लिहाजा, मेरी क्रिसमस का देश भर में नेट कलेक्शन 2 करोड़ रुपये का होगा.
कैटरीना की सबसे कम ओपनिंग-डे कलेक्शन
फिल्म में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म में अश्विनी कालसेकर, राधिका आप्टे, संजय कपूर और राधिका सरथकुमार, विनय पाठक जैसे शानदार एक्टर्स फिल्म का हिस्सा हैं. अनुमान है कि फिल्म सबसे कम ओपनिंग-डे कलेक्शन बन सकती है. अभी तक यह रिकॉर्ड ( 2.05 करोड़ के साथ सबसे कम ओपनिंग ) कैटरीना की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'फोन भूत' के नाम है. लगभग 60 करोड़ के बजट में बनी मेरी क्रिसमस हिंदी और तमिल में एक साथ शूट की गई है.
-
*Merry Christmas Day 1 Morning Occupancy: 6.81% (Hindi) (2D) #MerryChristmas https://t.co/a6cjKHcHjw*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">*Merry Christmas Day 1 Morning Occupancy: 6.81% (Hindi) (2D) #MerryChristmas https://t.co/a6cjKHcHjw*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024*Merry Christmas Day 1 Morning Occupancy: 6.81% (Hindi) (2D) #MerryChristmas https://t.co/a6cjKHcHjw*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 12, 2024