ETV Bharat / entertainment

Vicky Katrina : लॉन्ग टाइम बाद एक साथ स्पॉट हुए विक्की-कैटरीना, फैंस बोले- गुडन्यूज कब दे रहे हो - Katrina Kaif and vicky kaushal airport

Vicky Katrina : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बीती शुक्रवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. लंबे समय बाद इस जोड़ी को साथ में देखा गया है. अब कपल को साथ देख फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Vicky Katrina
विक्की कौशल
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 10:01 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी दिनों से साथ नहीं दिख रहे थे. लेकिन बीती रात कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. विक्की और कैटरीना दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ ग्रे-ब्लैक लुक में देखा गया था. कैटरीना ने ग्रे टी-शर्ट पर ब्लैक रंग की पैंट पहनी हुई थी. वहीं, विक्की कौशल ने ग्रे हुडी पर ब्लैक लोअर पहना हुआ था. वहीं, अब लॉन्ग टाइम बाद विक्की-कैटरीना के फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और कपल पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स ने तो यह भी सवाल कर दिया है कि कपल गुडन्यूज कब देगा.

प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ ?

कपल के एक फैन ने लिखा है, काफी लंबे समय बाद नजर आए, दोनों बेहद सिंपल है, स्वीट कपल'. एक फैन ने लिखा है, मोस्ट फेवरेट कपल, आलिया की तरह कोई नाटक नहीं'. वहीं, कैटरीना के डाई हार्ड फैन ने लिखा है, आखिर क्वीन की वापसी हुई'. वहीं, एक यूजर लिखता है, मुझे लगता है कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं, इसलिए वह काफी समय से लाइमलाइट में नहीं आई. वहीं, एक फैन लिखा है, आप दोनों गुडन्यूज कब दे रहो हो?

विक्की-कैटरीना वर्कफ्रंट

लगता है दोनों अपने काम को लेकर ज्यादा बिजी हैं, लेकिन कैटरीना अपने सभी प्रोजेक्ट पहले ही निपटा चुकी हैं. कैटरीना पिछली बार फिल्म 'फोन भूत' में नजर आई थी. वहीं, विक्की कौशल को फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा'. में देखा गया था. अब कैटरीना कौफ टाइगर 3 और विक्की कौशल सैम बहादुर में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : KKBKKJ Trailer Launch: सलमान ने शहनाज को दी Move On की सलाह, 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने कुछ यूं दिया जवाब

मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी दिनों से साथ नहीं दिख रहे थे. लेकिन बीती रात कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. विक्की और कैटरीना दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ ग्रे-ब्लैक लुक में देखा गया था. कैटरीना ने ग्रे टी-शर्ट पर ब्लैक रंग की पैंट पहनी हुई थी. वहीं, विक्की कौशल ने ग्रे हुडी पर ब्लैक लोअर पहना हुआ था. वहीं, अब लॉन्ग टाइम बाद विक्की-कैटरीना के फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और कपल पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स ने तो यह भी सवाल कर दिया है कि कपल गुडन्यूज कब देगा.

प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ ?

कपल के एक फैन ने लिखा है, काफी लंबे समय बाद नजर आए, दोनों बेहद सिंपल है, स्वीट कपल'. एक फैन ने लिखा है, मोस्ट फेवरेट कपल, आलिया की तरह कोई नाटक नहीं'. वहीं, कैटरीना के डाई हार्ड फैन ने लिखा है, आखिर क्वीन की वापसी हुई'. वहीं, एक यूजर लिखता है, मुझे लगता है कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं, इसलिए वह काफी समय से लाइमलाइट में नहीं आई. वहीं, एक फैन लिखा है, आप दोनों गुडन्यूज कब दे रहो हो?

विक्की-कैटरीना वर्कफ्रंट

लगता है दोनों अपने काम को लेकर ज्यादा बिजी हैं, लेकिन कैटरीना अपने सभी प्रोजेक्ट पहले ही निपटा चुकी हैं. कैटरीना पिछली बार फिल्म 'फोन भूत' में नजर आई थी. वहीं, विक्की कौशल को फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा'. में देखा गया था. अब कैटरीना कौफ टाइगर 3 और विक्की कौशल सैम बहादुर में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : KKBKKJ Trailer Launch: सलमान ने शहनाज को दी Move On की सलाह, 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने कुछ यूं दिया जवाब

Last Updated : Apr 15, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.