मुंबई: बॉलीवुड हस्तियों का जीवन शानदार और हाई-फाई रहता है, लेकिन ऐसा लगता है कि एक्टर कार्तिक आर्यन का ऐसा स्वभाव नहीं है. डाउन-टू-अर्थ नेचर के एक्टर कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक जोधपुर में एक इवेंट में शामिल होने के बाद इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आ रहे हैं. 'भूल भुलैया 2' एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें काफी प्रशंसा मिल रही है.
डिटेल्स में बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक जोधपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इकोनॉमी क्लास में अन्य यात्रियों के साथ यात्रा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर के फैंस उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में उनके प्रदर्शन के लिए जमकर सराहना करते नजर आ रहे हैं. फ्लाइट में 'लुका छुपी' एक्टर के फैंस सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
-
The most humble nd sweetest Super Star EVA !! nd Litreally the love nd Craze for Bhoolbhulaiya 2 is still remains constant frr !! 🥺❤️✨ @TheAaryanKartik #KartikAaryan Rock Star Rooh Baba's Supremacy
— kartikaaryan_my.smile 😘❤️ (@KartikaaryanS) September 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
it is !! 🤙🏻🔥 pic.twitter.com/Qa4Ke6qw6K
">The most humble nd sweetest Super Star EVA !! nd Litreally the love nd Craze for Bhoolbhulaiya 2 is still remains constant frr !! 🥺❤️✨ @TheAaryanKartik #KartikAaryan Rock Star Rooh Baba's Supremacy
— kartikaaryan_my.smile 😘❤️ (@KartikaaryanS) September 19, 2022
it is !! 🤙🏻🔥 pic.twitter.com/Qa4Ke6qw6KThe most humble nd sweetest Super Star EVA !! nd Litreally the love nd Craze for Bhoolbhulaiya 2 is still remains constant frr !! 🥺❤️✨ @TheAaryanKartik #KartikAaryan Rock Star Rooh Baba's Supremacy
— kartikaaryan_my.smile 😘❤️ (@KartikaaryanS) September 19, 2022
it is !! 🤙🏻🔥 pic.twitter.com/Qa4Ke6qw6K
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद नेटिज़न्स ने कमेंट बॉक्स को प्रशंसा से भर दिया और कार्तिक आर्यन को 'सबसे विनम्र और डाउन-टू-अर्थ' एक्टर कहा, एक्टर ने जिस तरह से फ्लाइट में सभी यात्रियों का अभिवादन किया वह सोशल मीडिया पर छा गए. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक को इकोनॉमी क्लास से सफर करते देखा गया है.
'भूल भुलैया 2' प्रमोशन के दौरान एक रील वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ही इकॉनोमी क्लास में सफर करते हुए दिखाई दे रहे थे और जब नेटिजन्स ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा बिजनेस क्लास में यात्रा क्यों नहीं की? के जवाब में हंसते हुए कहा 'टिकट बहुत महंगे थे'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक वर्तमान में अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता का मजा ले रहे हैं, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. वह निर्देशक रोहित धवन की आगामी मसाला एंटरटेनर फिल्म 'शहजादा' में कृति सैनन के साथ दिखाई देंगे, जो 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास 'फ्रेडी', 'कैप्टन इंडिया', 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ ही निर्देशक कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म भी है.
यह भी पढ़ें- मलाइका के शो 'अरोड़ा सिस्टर्स' में एंटरटेनमेंट का धमाल, गेस्ट बनेंगे अरबाज और अर्जुन