मुंबई: कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर जारी करने के दो दिन बाद, फिल्म मेकर्स ने पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है. फिल्म के पहले पोस्टर में कियारा और कार्तिक रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. दोनों की खूबसूरत जोड़ी पूरी तरह से प्यार में डूबी नजर आ रही है. ऐसे में दोनों की शानदार केमिस्ट्री वाली पोस्टर को फिल्म प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सत्यप्रेम की कथा का पोस्टर उसी दिन लॉन्च हुआ जिस दिन साल 2022 में 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई थी. इस हिट जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शकों ने आज ही के दिन देखा था. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. टीजर की शुरुआत कार्तिक की आवाज से होती है, जिसमें कियारा के किरदार कथा के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. वीडियो में कश्मीर जैसे स्थानों की खूबसूरत बैकग्राउंड में कार्तिक और कियारा रोमांटिक पल स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
समीर विधवाओं द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कार्तिक, कियारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' के बाद दोनों के साथ की यह दूसरी फिल्म है. फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और निर्देशक कबीर खान की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे. दूसरी ओर, कियारा आडवाणी 'आरआरआर' एक्टर राम चरण के साथ एक आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha Teaser : 'आंसू उसके हो...और आंखे मेरी', कार्तिक-कियारा की फिल्म का इमोशनल-रोमांटिक टीजर रिलीज