मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. वह अपनी फिल्म को सुपरहिट कराने का हर तरह का फॉर्मूला अपना रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें फिल्म की एडवांस बुकिंग का भी ऐलान किया गया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी नजर आएंगी.
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'बात जब शहजादा की हो तो डिस्कशन नहीं करते, सीधा टिकट बुक करते हैं.' एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. नए पोस्टर में कृति सेनन कार्तिक के सिर पर एक मुकुट पहनाते हुए देखा जा सकता है. इस बीच, कुछ फैंस ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में 'शहजादा' की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, 'सर डबिंग हम नहीं देखते हम नई कहानी देखते हैं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सॉरी, लेकिन पहले से ही अला वैकुंठपुरमलो को देख लिया है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म का नया गाना
हाल ही में कार्तिक ने फिल्म का नया गाना 'कैरेक्टक ढीला-2' रिलीज किया है. इस गाने में वह दूध की बोतल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में कार्तिक पूरे स्वैग लुक में नजर आते हैं. यह गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म में कास्ट
रोहित धवन की निर्देशित फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सनोन के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि 'शहजादा' तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आए थे. कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक की झोली में निर्देशक कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म के साथ ही हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' भी है. इसके अलावा वह आशिकी 3' और 'सत्य प्रेम की कथा' में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Character Dheela 2 : 'कैरेक्टर ढीला 2.0' पर सलमान खान का रिएक्शन, 'शहजादा' ने भी दिया ये जवाब