मुंबई : भारत के दक्षिण राज्य कर्नाटक में बीती 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 224 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं, अब 13 मई को कर्नाटक चुनाव के रुझान लगभग सामने आ चुके हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के सामने घुटने टेक दिये हैं. कांग्रेस की इस जीत से पार्टी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इधर, लंबे अरसे बाद मिली जीत पर कांग्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स में बीजेपी पर भी तीखे मीम्स देखें जा रहे हैं.
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_6.jpg)
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_5.jpg)
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_4.jpg)
बता दें, रूझानों में कांग्रेस ने 130 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी 70 का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिख रही है. बता दें, कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा (113) पहले ही पार कर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी है.
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_8.jpg)
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_1.jpg)
इधर, कांग्रेस की इस जीत से पार्टी और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. खबर लिखने तक अगर सीटों की गिनती की बात करें तो कांग्रेस को 131, बीजेपी 64, जेडीएस 21 और अन्य को 7 सीटें मिली हैं.
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_9.jpg)
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_3.jpg)
वहीं, रुझान पूरे होने तक कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को पटखनी दी है. कहना गलत नहीं होगा कि आगामी आम चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को मिली यह हार आगे की तस्वीर बदल सकती है.
![Karnataka Election Result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18493348_7.jpg)
वहीं, कर्नाटक की जीत से कांग्रेस का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच चुका है और पार्टी आम चुनाव 2024 में बीजेपी को टक्कर देने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाने का भरसक प्रयास करेगी.
ये भी पढे़ं : Karnataka Election Result : कर्नाटक जीत के हीरो बने राहुल गांधी, सॉन्ग 'I'm unstoppable' में दिखा नेता का स्वैग