मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर सुर्खियों में छाए हुए हैं. तैमूर ने एक ताइक्वांडो कम्पटीशन में हिस्सा लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तैमूर ने टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है. जीत के बाद, स्टार किड का ताइक्वांडो कम्पटीशन का वीडियोज सोशल पर वायरल हो रहे हैं.
एक पैपराजी ने तैमूर का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में तैमूर को फाइट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत तैमूर को फाइट के लिए तैयार बैठे हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह ताइक्वांडो कम्पटीशन में पार्टिसिपेट करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान ताइक्वांडो में बखूबी अटैक और डिफेंस के साथ नजर आते हैं. कम्पटीशन जीतने के बाद तैमूर दौड़ के बाद अपनी मां करीना कपूर के पास जाते हुए देखा जा सकता है. बेटे को जीतते देखा बेबो भी काफी खुश होती है. वह अपने बेटे किस करते हुए गले लगाती है. मां-बेटे को बातें करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में करीना कपूर को व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंट में देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक हील्स कैरी किया हुआ है. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है. उन्होंने लाइट मेकअप और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
इस कम्पटीशन में रानी मुखर्जी भी पहुंची थी. करीना कपूर और रानी ने कैमरे के लिए पोज दिए हैं. रानी ने कैज़ुअल टी-शर्ट, डेनिम और हील्स पहनी थी. दोनों ने ट्रेनर किरण के साथ शानदार पोज देते दिखें.