हैदराबाद: बॉलीवुड का खूबसूरत कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. बिपाशा शादी के 6 साल बाद पहली बार मां बनने जा रही हैं. बिपाशा ने बीती 16 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज फैंस को दी थी. इसके बाद कपल को बधाईयों का तांता लग गया था. बिपाशा अब अपने मैटरनिटी फोटोशूट भी साझा कर रही हैं. लेकिन अब पति करण सिंह ग्रोवर ने प्रेग्नेंट पत्नी बिपाशा बसु संग खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर पर बिपाशा का भी कमेंट आया है.
करण सिंह ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. उसमें वह पत्नी बिपाशा को प्यार से गले लगाते दिख रहे हैं. कपल के बीच का प्यार तस्वीर में देखते ही बन रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर करण ने लिखा है, 'सब मेरा है'.
इस तस्वीर पर बिपाशा ने कमेंट कर लिखा है, 'क्यूटी पाई'. वहीं, कई सेलेब्स ने भी इस तस्वीर अपने कमेंट्स छोड़े हैं. बता दें, इस बीती 7 जून को बिपाशा की प्रेग्नेंसी खबरों ने खूब जोर पकड़ा था और यह सभी अटकलें सही साबित हुईं.
बिपाशा ने फैंस को इतनी बड़ी गुडन्यूज देते हुए अपने कैप्शन में लिखा था, एक नया समय, नया चरण, हमारी जिंदगी में एक नई रोशनी का जुड़ना, इस पल ने हमें बहुत बड़ी खुशी दी है, हमने इस व्यक्तिगत तौर पर शुरू किया है और फिर हम मिले एक-दूसरे से और तब से हम दो हुए.
बिपाशा ने आगे लिखा था, 'केवल दोनों के लिए बहुत सारा प्यार, हमारे लिए थोड़ा अन्याय लगा, लेकिन बहुत जल्द...हम दो से तीन होने जा रहे हैं..हमारे प्यार से एक नई शुरुआत हुई, हमारा बच्चा जल्द हमारे पास होगा और हमारी खूबसूरत जिंदगी भी'.
बिपाशा ने आगे लिखा था, 'आप सभी का धन्यवाद, आपके बेशर्त प्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद, दुर्गा-दुर्गा'.
बता दें कि बीती 7 जून को बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'अलोन' की एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा #अलोन … 7 जून 2014 के सेट पर साथ काम करने का हमारा पहला दिन. #मंकीलव #थ्रोबैक.
मुलाकात के बाद कुछ महीने एक दूसरे को डेट करने के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी कर ली थी. करण की ये तीसरी शादी थी.
ये भी पढे़ं : बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लव स्टोरी, पहली बार यहां हुई थी मुलाकात, जानें कैसे बनी बात