मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार और दबंग एक्टर सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का स्पेशल एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है, जहां बिग बॉस के घर में बतौर होस्ट फिल्म निर्माता करण जौहर की इंट्री होने जा रही है. कॉफी विद करण को होस्ट करने के बाद अब वह शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड को होस्ट करते नजर आएंगे. 'वीकेंड का वार एपिसोड' के दौरान, सलमान खान को अक्सर प्रतियोगियों के साथ चर्चा करते हुए और उनके गेम प्लान को लेकर गाइड करते देखा जाता है. ऐसे में दिलचस्प होगा कि करण उनके साथ कैसा व्यवहार करते हैं.
बता दें कि वहीं शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे. करण ने 'बिग बॉस ओटीटी' को भी होस्ट किया है. इसके अलावा, इस सप्ताह के लिए नामांकित तीन प्रतियोगी सुंबुल तौकीर खान, मान्या सिंह और शालिन भनोट हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि करण जौहर प्रतियोगियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. इस बीच टीना दत्ता और शालिन ने शो में सबसे कम परफॉर्म करने वाली कंटेस्टेंट के तौर पर सुंबुल का नाम लिया है.
वहीं, पिछले एपिसोड में शालिन को सुंबुल से बात करते और टीना को उसके साथ उसके व्यवहार के लिए दोषी ठहराते हुए देखा गया था. 'बिग बॉस 16' कलर्स पर प्रसारित होता है. बतौर कंटेस्टेंट मौजूद फिल्ममेकर साजिद खान के खिलाफ मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शर्लिन ने कई धाराओं में साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
शर्लिन ने मीटू आंदोलन के तहत साजिद खान पर संगीन आरोप लगाए थे और साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे. शर्लिन ने यह भी बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि जब तक साजिद खान को बिग बॉस 16 से बाहर नहीं कर दिया जाता है तब तक शो के प्रसारण पर रोक लगाई दी जाए. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के मेकर्स से गुहार लगाई है कि वह तुरंत साजिद खान को शो से बाहर निकालें.
यह भी पढ़ें- साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, शर्लिन चोपड़ा ने की शो को रोकने की मांग