मुंबई: फिल्म जगत को 'कुछ कुछ होता है' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले निर्माता करण जौहर ने अपनी बायोपिक को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह उनकी 'बायोपिक' का हिस्सा बनें, क्योंकि वह यह भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह चाहते हैं कि उनके बचपन को पर्दे पर दिखाया जाए क्योंकि उनके पास बचपन की अद्भुत यादें हैं और उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत अच्छी सीख दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि रोपोसो पर लाइव शो के दौरान, जब 'कुछ कुछ होता है' निर्देशक से पूछा गया कि उनकी बायोपिक में उनके हिस्से को सबसे अच्छे से कौन चित्रित कर सकता है तो करण ने कहा कि 'मुझे लगता है कि रणवीर सिंह इस रोल के लिए परफेक्ट हैं और वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.' करण का कहना है कि, 'मेरा बचपन बहुत शानदार था और मेरे माता-पिता मेरे लिए बहुत अच्छे थे और उन्होंने मुझे जीवन के सबसे आश्चर्यजनक सबक सिखाए. मैं दूसरों की तुलना में भी अलग था, इसलिए मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी. हालांकि यह कठिन था, लेकिन साथ ही बहुत ऊर्जावान समय भी था, क्योंकि जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैंने उस समय में बहुत कुछ सीखा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करण ने यह भी खुलासा किया कि भले ही उन्हें केजेओ कहा जाता है, लेकिन वह इस उपनाम को नापसंद करते हैं और चाहते हैं कि लोग उन्हें करण कहें. करण का जन्म फिल्म निर्माता यश जौहर और हीरू जौहर के घर हुआ था और उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' के साथ अपने निर्देशन की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' समेत कई शानदार फिल्मों को निर्देशित किया. इसके साथ ही करण जौहर ने अपने टॉक शो में गेस्ट की तौर पर अंतरराष्ट्रीय सितारों एलेन डीजेनरेस और मेरिल स्ट्रीप को शामिल करने की अपनी इच्छा जाहिर की.
यह भी पढ़ें- 'इंडिया लॉकडाउन' की स्क्रिप्ट पढ़कर रोने लगे थे प्रतीक बब्बर, बोले- आंखों में...