मुंबई : भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 54वें एडिशन का आगाज 20 नवंबर को गोवा के पणजी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम हुआ था. यहां, बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में फिल्ममेकर करण जौहर भी पहुंचे थे. फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने आज 21 नवंबर को इस इवेंट से अपनी तस्वीरें शेयर कर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है. साथ ही करण जौहर ने यह भी बताया है कि सारा अली खान की अपकमिंग देशभक्ति फिल्म ऐ वतन मेरे वतन बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी.
करण जौहर ने किया धन्यवाद
करण जौहर ने मंगलवार 21 नंवबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, आर्ट और सिनेमा के साथ IFFI 2023 इवेंट में शानदार पल बिताए, बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि हमें सुखविंदर सिंह के साथ हमने अपनी फिल्म ऐ वतन मेरे वतन के एक गाने को पेश किया, साथ ही दुनिया को इसकी एक झलक भी पेश की और इसके बाद खूबसरत सारा अली खान के साथ हमारी इस फिल्म का मोशन पोस्टर का लॉन्च हुआ, इस अद्भुत कार्यक्रम की मेजबानी करने और हम सभी का समर्थन करने के लिए अनुराग ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद, हमारे साथ जुड़े रहिए, ऐ वतन मेरे वतन जल्द प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी'.
ऐ वतन मेरे वतन के बारे में
बता दें, सारा अली खान स्टारर फिल्म ऐ वतन मेरे वतन' करण जौहर के फिल्म बैनर धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तले बनी है. इस फिल्म को खुद करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है. इसके को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं. फिल्म के डायरेक्टर कन्नन अय्यर हैं. देश की आजादी के लिए हुए भारत छोड़ो आंदोलन (1942) पर बेस्ड इस फिल्म में सारा अली खान फ्रीडम फाइटर उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी. 'ऐ वतन मेरे वतन' की कहानी दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने मिलकर गढ़ी है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिलहाल इसकी रिलीज डेट के एलान का इंतजार है.