हैदराबाद : बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत सुर्खियों में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन एक्टिव रहने वालीं कंगना कुछ ना कुछ लिखती रहती हैं. कई बार वह अपने गुस्सा भी सोशल मीडिया के जरिए निकालती रहती हैं. अब कंगना ने एक बार फिर सुर्खियों में आने का काम किया है. इस बार भी कंगना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक न्यूज शेयर कर उस पर रिएक्ट किया है. इस बार उन्होंने अपनी ही फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' के सीन को लेकर बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन को याद किया है.
दरअसल, कंगना रनौत ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें कुछ नेगेटिव बातें लिखी हैं. इस पोस्ट में फिल्म रिवॉल्वर रानी में कंगना रनौत और वीर दास के किसिंग सीन की बात की गई है. इस पर कंगना रनौत ने रिएक्ट कर एक्टर ऋतिक रोशन का किस्सा छेड़ दिया है.
वीर दास संग किसिंग सीन पर कंगना का रिएक्शन
कंगना ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा था, फिल्म रिवॉल्वर रानी में एक किसिंग सीन के दौरान एक्टर वीर दास के होठे से खून आ गया था. इस पोस्ट पर रिएक्ट कर कंगना ने लिखा है, ऋतिक रोशन के बाद मैंने बेचारे वीर दास के साथ ऐसा किया था, ये कब हुआ?. इस पोस्ट के साथ कंगना ने स्माइल इमोजी शेयर किया है.
बता दें, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन लंबे समय से कथित रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. दोनों का लड़ाई कोर्ट तक भी पहुंच चुकी है और पिछले सात से आठ साल से कंगना रनौत आज भी ऋतिक पर कमेंट करने से परहेज नहीं करती हैं. कंगना और ऋतिक की कथित रिलेशनशिप साल 2016-17 में सामन आई थी. फिल्म कृष 3 (2010) में कंगना और ऋतिक को साथ में देखा गया था.
वहीं, बात करें फिल्म रिवॉल्वर रानी की तो यह फिल्म साल 2014 में आई थी. इस फिल्म में कंगना के साथ एक्टर वीर दास को देखा गया था. रिवॉल्वर रानी एक पॉलिटिकल बैकग्राउंड बेस्ड लव-स्टोरी थी.