ETV Bharat / entertainment

हाई कोर्ट पहुंचीं 'धाकड़ गर्ल', बठिंडा में दर्ज मानहानि केस रद्द करने की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत बठिंडा कोर्ट में मानहानि मामले को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट जा पहुंची हैं. कंगना ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस को खारिज करने की मांग की है.

etv bharat
कंगना रनौत
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 8:38 PM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने खिलाफ दायर मानहानि केस को खारिज करने के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. पिछले साल जनवरी में बठिंडा में एक्ट्रेस के खिलाफ केस दाखिल किया गया था. हाई कोर्ट में कंगना की याचिका पर बहस के बाद सुनवाई सोमवार 11 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा की मोहिंदर कौर की एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्हें 100 रुपये दैनिक वेतन पर आंदोलन में लाया गया था. महिंदर कौर को कंगना ने शाहीनबाग धरना प्रदर्शन की बिलकिस बानो की रूप में वर्णित किया था. इसे पोस्ट करने के बाद मोहिंदर कौर ने बठिंडा में कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. कंगना ने अब हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर शिकायत को खारिज करने की मांग की है, जिस पर हाई कोर्ट ने बिना कोई आदेश जारी किए सोमवार तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है.

आगे बता दें कि कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि 'ये वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन ने पॉवरफुल इंडियन बताया था. ये 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं. पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है.' कंगना की आलोचना की गई तो बाद में कंगना ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.

गौरतलब है कि बॉलीवुड की 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलटफेर पर एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था. इसके साथ ही कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनने पर सोशल मीडिया पर बधाई भी दी थी. 'पंगा गर्ल' ने खास अंदाज में नवनियुक्त सीएम को बधाई दी थी.

यह भी पढ़ें- साउथ एक्टर विक्रम कार्डियक अटैक की वजह से अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने खिलाफ दायर मानहानि केस को खारिज करने के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. पिछले साल जनवरी में बठिंडा में एक्ट्रेस के खिलाफ केस दाखिल किया गया था. हाई कोर्ट में कंगना की याचिका पर बहस के बाद सुनवाई सोमवार 11 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा की मोहिंदर कौर की एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्हें 100 रुपये दैनिक वेतन पर आंदोलन में लाया गया था. महिंदर कौर को कंगना ने शाहीनबाग धरना प्रदर्शन की बिलकिस बानो की रूप में वर्णित किया था. इसे पोस्ट करने के बाद मोहिंदर कौर ने बठिंडा में कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. कंगना ने अब हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर शिकायत को खारिज करने की मांग की है, जिस पर हाई कोर्ट ने बिना कोई आदेश जारी किए सोमवार तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है.

आगे बता दें कि कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि 'ये वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन ने पॉवरफुल इंडियन बताया था. ये 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं. पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है.' कंगना की आलोचना की गई तो बाद में कंगना ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.

गौरतलब है कि बॉलीवुड की 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलटफेर पर एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था. इसके साथ ही कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनने पर सोशल मीडिया पर बधाई भी दी थी. 'पंगा गर्ल' ने खास अंदाज में नवनियुक्त सीएम को बधाई दी थी.

यह भी पढ़ें- साउथ एक्टर विक्रम कार्डियक अटैक की वजह से अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.