हैदराबाद : क्रिकेट विश्व कप 2023 में एक के बाद एक मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया खिताबी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से हार गई. टीम इंडिया इस वर्ल्डकप में फुलफॉर्म में थी. टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए देशवासी ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोगों को यकीन था कि इस बार वर्ल्डकप इंडिया से बाहर नहीं जाएगा. लेकिन फाइनल मैच में धराशयी होती टीम इंडिया को देख किसी को भी यकीन नहीं हुआ. वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. वहीं, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी भी पहुंचे थे. वहीं, लोगों का कहना है कि टीम इंडिया पीएम मोदी के जाने से हारी और अब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टीम इंडिया के लिए पनौती कहा जा रहा है. बीते चार दिन से सोशल मीडिया पर यह नारा गूंज रहा है. अब इस पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भड़क उठी हैं और उन्होंने पीएम मोदी को पनौती कहने वालों को जमकर सुनाई है.
कंगना रनौत को बर्दाश्त नहीं पीएम मोदी की बुराई
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, जो लोग पीएम को पनौता बता रहे हैं, मैं उनको कुछ फैक्ट्स बताती हूं, वो राजनीति में अकेले ऐसे हैं, जो अपनी लाइफ में कभी चुनाव नहीं हारे हैं, वो जिस चीज को छूते हैं, वो सोना बन जाती है, उनके राज में गुजरात सबसे तेज तरक्की करने वाला राज्य बना है, वहीं, भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन को हिट कर रही है, राजनिति में ऐसे शब्दों से बुलाना कतई बर्दाश्त नहीं होगा'.
कंगना ने दिया आज का विचार
वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में कंगना रनौत लिखती हैं, 'आज का विचार, एक दबा हुआ समाज एक शक्तिशाली लीडर चाहता है, जो उन्हें बचा सके, उनकी रक्षा कर सके, लेकिन कुछ लोगों को पावरफुल लीडर से डर लगता है, वह आसानी से नफरत करने लगते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो उनके फ्यूचर टारगेट हो सकते हैं, इसलिए वह उनसे नफरत करते हैं और डरते हैं'.
बता दें, जब-जब लोगों ने पीएम मोदी पर उंगली उठाई है, तब-तब कंगना रनौत उनके लिए ढाल बनकर आई हैं.