हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ही नहीं बल्कि अपने बयानों से भी फैंस के बीच हिट होती हैं. कंगना रनौत बॉलीवुड में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर को आए दिन ताने मारती हैं तो वहीं, राजनीतिक विवादों में दखल कर अपने बेबाक बयान दर्ज कराती हैं. अब कंगना रनौत के चर्चा में आने की वजह है उनकी साउथ डेब्यू फिल्म 'चंद्रमुखी 2'. फिल्म आगामी 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. आज 23 सितंबर को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट हैदराबाद में हैं. ऐसे में कंगना रनौत की हैदराबाद एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आई हैं. कंगना रनौत को हरे रंग की साड़ी में देखा जा रहा है.
कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली के साथ हैदराबाद पहुंची हैं. यहां कंगना रनौत फुल ऑफ डैशिंग लुक में देखा जा रहा है. ग्रीन रंग की टिश्यू साड़ी पर कंगना ने डार्क ऑरेंज कलर सनग्लास लगाए हुए हैं और गले में मोतियों की माला डाली हुई है.
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लाइका प्रोड्क्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत की हैदराबाद एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. यह इवेंट हैदराबा के फिल्म नगर स्थित जेआरसी कंवेशन में होगा. यहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ-साथ मेकर्स भी मौजूद रहेंगे.
फिल्म चंद्रमुखी 2 के बारे में
बता दें, फिल्म चंद्रमुखी 2 साल 2005 में रिलीज हुई चंद्रमुखी का दूसरा भाग है. फिल्म के दोनों पार्ट को पी वासु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पहले भाग में रजनीकांत और ज्योतिका ने अहम रोल प्ले किया था. वहीं, पार्ट 2 में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की जगह कंगना रनौत को लिया गया है. वहीं, फिल्म में साउथ एक्टर राघव लॉरेंस लीड रोल में होंगे. चंद्रमुखी 2 एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.