ETV Bharat / entertainment

Gadar 2: कमाल आर खान ने 'गदर 2' को बताया सी-ग्रेड फिल्म, 'OMG 2' की तारीफ करने वाले लोगों को कहा 'जिहादी' - केआरके ने ओएमजी की तारीफ की

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान आए दिन अपने बड़बोलेपन की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, हाल ही में उन्होंने 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' को सी-ग्रेड फिल्म बता दिया, जिसके बाद ट्विटर पर सनी देओल के फैंस ने उन्हें खरी खोटी सुना दी.

Kamal R khan
कमाल आर खान ने 'गदर 2' को बताया सी-ग्रेड फिल्म
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:27 PM IST

मुंबई: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' को क्रिटिसाइज करते हुए सी-ग्रेड फिल्म बता दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनी देओल के फैंस ने जमकर उनकी ट्रोलिंग की. वहीं दूसरी ओर इसी दिन रिलीज हुई 'ओएमजी 2' की तारीफ करने पर भी कमाल आर खान को फैंस के क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा.

  • Just watched the most comedy film of the year #Gadar2! Each n every scene is so hilarious that ppl were laughing to die. Only Anil Sharma can make such a great comedy film, where hero can pull out electric pole to fight. Anil’s direction is D grade and film C grade. From me 0*!

    — KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर मील का पत्थर साबित हुई है, यह फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' के साथ क्लैश हुई है. अपने कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक के चलते 'ओएमजी 2' को 'गदर 2' की तुलना में कम ओपनिंग मिली है. जहां ट्रेड एनालिस्ट ने अक्षय कुमार और पंकज-त्रिपाठी स्टारर फिल्म को एक अच्छी ओपनर करार दिया है, वहीं सनी देओल की एक्शन फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म समीक्षक कमाल आर खान ने गदर 2 और ओएमजी 2 की समीक्षा की.

  • Katora leke bheekh mqngte phiroge tum aur bheekh bhi nahi milegi 😂😂😂😂😂😂😂

    — Mr Singh (@anandxyz876) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'गदर 2' को सी-ग्रेड फिल्म कहने पर ट्रोल हुए कमाल आर खान
जहां एक ओर कमाल आर खान ने 'ओएमजी 2' की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर 'गदर 2' को उन्होंने क्रिटिसाइज करते हुए सी ग्रेड फिल्म बता दिया. जिसकी वजह से वे नेटिजन्स के निशाने पर आ गए. ट्विटर पर कमाल आर खान को यूजर्स ने खूब ट्रोल किया. कमाल आर खान के द्वारा इस तरह फिल्मों को क्रिटिसाइज करना कोई नई बात नहीं है, इसके पहले उन्होंने अक्षय की रक्षा बंधन की आलोचना की थी, केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने बेशरम रंग के लिए दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की थी.

  • Because I like #OMG2 therefore many people are calling me Jihadi. Producers are Hindu, Director is Hindu, actors are Hindu, Story is also about a Hindu Bhagwan. So I have become Jihadi after liking this film? Means Bhakts are totally brainwashed ppl.🤪😁

    — KRK (@kamaalrkhan) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फैंस ने दिया करारा जवाब
अब, जब उन्होंने 'गदर 2' को 'सी' ग्रेड फिल्म कहा और उत्कर्ष शर्मा की तुलना फरदीन खान से की, तो नेटिज़न्स ने उनका मजाक उड़ाया और भद्दे कमेंट्स भी पोस्ट किए. एक फैन ने 'गदर 2' को सी ग्रेड फिल्म बताने पर सनी देओल का डायलॉग यूज करते हुए ट्वीट किया, 'कटोरा लेके भीख मांगोगे तुम और भीख भी नहीं मिलेगी'. फिल्म में सनी का किरदार तारा सिंह पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर पर इसी लाइन से तंज कसता है. 'गदर 2' में अमीषा पटेल, सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' को क्रिटिसाइज करते हुए सी-ग्रेड फिल्म बता दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनी देओल के फैंस ने जमकर उनकी ट्रोलिंग की. वहीं दूसरी ओर इसी दिन रिलीज हुई 'ओएमजी 2' की तारीफ करने पर भी कमाल आर खान को फैंस के क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा.

  • Just watched the most comedy film of the year #Gadar2! Each n every scene is so hilarious that ppl were laughing to die. Only Anil Sharma can make such a great comedy film, where hero can pull out electric pole to fight. Anil’s direction is D grade and film C grade. From me 0*!

    — KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर मील का पत्थर साबित हुई है, यह फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' के साथ क्लैश हुई है. अपने कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक के चलते 'ओएमजी 2' को 'गदर 2' की तुलना में कम ओपनिंग मिली है. जहां ट्रेड एनालिस्ट ने अक्षय कुमार और पंकज-त्रिपाठी स्टारर फिल्म को एक अच्छी ओपनर करार दिया है, वहीं सनी देओल की एक्शन फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म समीक्षक कमाल आर खान ने गदर 2 और ओएमजी 2 की समीक्षा की.

  • Katora leke bheekh mqngte phiroge tum aur bheekh bhi nahi milegi 😂😂😂😂😂😂😂

    — Mr Singh (@anandxyz876) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'गदर 2' को सी-ग्रेड फिल्म कहने पर ट्रोल हुए कमाल आर खान
जहां एक ओर कमाल आर खान ने 'ओएमजी 2' की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर 'गदर 2' को उन्होंने क्रिटिसाइज करते हुए सी ग्रेड फिल्म बता दिया. जिसकी वजह से वे नेटिजन्स के निशाने पर आ गए. ट्विटर पर कमाल आर खान को यूजर्स ने खूब ट्रोल किया. कमाल आर खान के द्वारा इस तरह फिल्मों को क्रिटिसाइज करना कोई नई बात नहीं है, इसके पहले उन्होंने अक्षय की रक्षा बंधन की आलोचना की थी, केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने बेशरम रंग के लिए दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की थी.

  • Because I like #OMG2 therefore many people are calling me Jihadi. Producers are Hindu, Director is Hindu, actors are Hindu, Story is also about a Hindu Bhagwan. So I have become Jihadi after liking this film? Means Bhakts are totally brainwashed ppl.🤪😁

    — KRK (@kamaalrkhan) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फैंस ने दिया करारा जवाब
अब, जब उन्होंने 'गदर 2' को 'सी' ग्रेड फिल्म कहा और उत्कर्ष शर्मा की तुलना फरदीन खान से की, तो नेटिज़न्स ने उनका मजाक उड़ाया और भद्दे कमेंट्स भी पोस्ट किए. एक फैन ने 'गदर 2' को सी ग्रेड फिल्म बताने पर सनी देओल का डायलॉग यूज करते हुए ट्वीट किया, 'कटोरा लेके भीख मांगोगे तुम और भीख भी नहीं मिलेगी'. फिल्म में सनी का किरदार तारा सिंह पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर पर इसी लाइन से तंज कसता है. 'गदर 2' में अमीषा पटेल, सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.