हैदराबाद : बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस काजोल 90के दशक से हिंदी सिनेमा में राज कर रही हैं. अपने 30 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में काजोल ने एक से एक हिट फिल्म दी है. हाल ही में काजोल की वेब-सीरीज द ट्रायल रिलीज हुई है. इस सीरीज में काजोल एक वकील की भूमिका में हैं और अपने ही पति के खिलाफ कोर्ट में सच की लड़ाई लड़ रही है. द ट्रायल सीरीज में काजोल ने किस सीन से हंगामा मचा दिया है. काजोल ने अपने करियर में लगाई नो किसिंग पॉलिसी को इस फिल्म के लिए तार-तार कर दिया है. बी-टाउन से लेकर सोशल मीडिया में काजोल के किसिंग सीन की जमकर चर्चा हो रही है.
काजोल ने तोड़ी 30 साल पुरानी नो किस पॉलिसी
काजोल ने अपनी वेब-सीरीज द ट्रायल से हंगामा मचा रखा है. यह पहली बार है जब काजोल ने पर्दे पर किसी एक्टर को किस किया है. बता दें, काजोल ने द ट्रायल में अभिनेता अली खान को ऑन-स्क्रीन किस कर हंगामा मचा दिया है. अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में काजोल पर्दे पर किस करने से बचती नजर आई थीं, लेकिन अचानक 30 साल बाद ऐसी क्या नौबत आई कि एक्ट्रेस को ऑन स्क्रीन किस करना पड़ गया.
बता दें, वेब-सीरीज में काजोल और अली खान कॉलेज कपल है, जो एक-दूजे को डेट करता था, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाता है. सीरीज में काजोल के पति एक लड़की के केस के चक्कर में फंस जाते हैं और कोर्ट में यह मुकदमा खुद काजोल लड़ती हैं. वहीं, इस केस के दौरान काजोल की मुलाकात अपने कॉलेज वाले प्यार अली खान से होती है और वो अपनी बिछड़न को दूर करने के लिए एक-दूजे को किस कर बैठते हैं.
किस पर क्या बोले अली खान?
काजोल को किस करने पर अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि यह सीन एक बड़े होटल में शूट हुआ था और डायरेक्टर ने उनसे सेट पर कम लोगों को लाने के लिए भी पूछा था.