हैदराबाद : टॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बुधवार को अपने बेटे नील का पहला जन्मदिन मनाया. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू 19 अप्रैल 2022 को बेबी ब्वॉय नील किचलू के परेंट्स बने. कपल ने 30 अक्टूबर, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे. नई-नई मां बनी काजल अक्सर अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने 19 अप्रैल, 2023 को अपने बेटे के पहले जन्मदिन के जश्न की नई तस्वीर सोशल मीडिया साझा की हैं.
काजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की एक प्यारी तस्वीर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'और ऐसे ही हमारा सनशाइन ब्वॉय नील किचलू 1 साल का हो गया.' तस्वीर में नील को येलो कलर के आउटफिट में एक टोकरी के अंदर बैठा हुआ देखा जा सकता है. टोकरी में एक न्यूमेरिकल फॉयल बैलून बंधा हुआ है. इस तस्वीर में नील काफी क्यूट लग रहा है. वहीं, पोस्ट शेयर करने के बाद, उनके दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल वाले इमोटिकॉन्स से भर दिया है. साथ ही उनके बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पोस्ट पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट कर लिखा है, 'ओएमजी, कितना क्यूट लग रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे चैंप.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हैप्पी फर्स्ट बर्थडे लिटिल नील.' एक यूजर ने लिखा, कितना प्यारा है.' अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के बाद काजल ने खुलासा किया था कि उसने और उसके पति गौतम किचलू ने अपने बच्चे का नाम नील रखा है.
यह भी पढ़ें : 'सिंघम' की अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने दिया बेटे को जन्म, रखा ये नाम