मुंबई: सिंगर कैलाश खेर अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच उन्होंने अपनी उत्सुकता को जाहिर करते हुए कहा कि मैं राम नगरी जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. इसके साथ ही सिंगर कैलाश खेर ने अपना लेटेस्ट सॉन्ग 'राम का धाम' अयोध्या में राम मंदिर को समर्पित कर दिया है.
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में 'राम का धाम' सिंगर कैलाश खेर को आमंत्रित किया गया है. गायक कैलाश खेर अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह की अतिथि सूची में आमंत्रित लोगों में से एक हैं. इसी उत्साह में उन्होंने अपने नए गीत 'राम का धाम' के बारे में बताया कि 'पूरा देश शुभ मंदिर के उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है और ऐसा लगता है जैसे हम दिवाली मना रहे हैं. पूरी दुनिया इस अवसर का जश्न मना रही है. कैलाश खेर ने आगे कहा कि 'राम का धाम' गाना राम मंदिर के पीछे की कहानी और उसके दर्द को बयां करती नजर आएगी.
उन्होंने कहा कि मुझे डेढ़ महीने पहले आमंत्रित किया गया था. इसके बाद मुझ पर बधाइयों की बौछार हो रही थी. मैं भारत और भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे दिल में भी बसते हैं. वास्तव में मैं उन्हें फैंस नहीं मानता, वो तो मेरे दिल का हिस्सा हैं और मैं शुभ समारोह में आमंत्रित होने के लिए उनका बहुत आभारी हूं. राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण पाकर मैं बहुत खुश हूं और समारोह में शामिल होने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. राम का धाम सिंगर ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि मैं धोती पहनने जा रहा हूं और मेरा मानना है कि मेरे दिवंगत माता-पिता इसे देखकर बहुत खुश होंगे.