ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : 'मुनव्वर फारुकी से अपनी फिल्म हिट करवा लेना', यूजर की इस बात पर कंगना ने दिया करारा जवाब - मुनव्वर फारुखी और कंगना रनौत

Kangana Ranaut : ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना रनौत को खूब खरी-खरी कही है. इस यूजर ने धर्म का हवाला देते हुए कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप के विनर मुनव्वर फारुखी को भी शामिल करते हुए कहा है कि कंगना इसी विनर से अपनी फिल्म हिट करवा लेंगी.

Kagana Ranaut
बॉलीवुड
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 10:52 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों से चर्चा में रहती हैं. कंगना की पिछली रिलीज फिल्मे भले ही ना चली हो, लेकिन उनके कारनामे इतने बड़े हैं कि उन्हें इग्नोर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. बीते दिन कंगना ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को लेकर बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा था और खुद अपनी एक विनर्स लिस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. इसके बाद कंगना का सकारात्मक ट्वीट आया था, जिसमें वह दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर के आतंकवादियों को पनाह देने पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाने पर उनकी तारीफ करती नहीं थक रही थीं. अब कंगना को एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा है, जिसका जवाब देना कंगना की मजबूरी और जरूरी दोनों ही बन गया.

  • श्री कृष्ण ने श्रीमद् भगवत् गीता में कहा है, जो मनुष्य निर्पेक्ष होकर निर्णय लेता है वही धर्म के मार्ग पे तत्पर है, मुझे मेरे धर्म से कोई नहीं भटका सकता, ना हारने का भय ना जीतने का लोभ। मैं धर्म से विवश हूँ और सदैव लोभ, घृणा, भय और अहंकार से मुक्त होकर निर्णय लेती हूँ 🙏 https://t.co/4RSTD1O7mR

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुन्नवर से बोलो अपनी फिल्म हिट कराने के लिए- यूजर

काजल हिंदुस्तानी नामक एक ट्विटर अकाउंट ने कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की तस्वीर शेयर कर लिखा है, बहन कंगना टीम आपकी फिल्में आ रही हैं, जिस मुनव्वर फारुकी ने हमारे श्रीराम और मां सीता पर अभद्र टिप्पणी की, हिंदुओं ने उसके शो कैंसल कराए, मगर आपने तो उसके डूबते हुए करियर को लॉकअप मं बुलाकर सहारा दिया और विनर भी बना दिया, अब उसे ही बोलिए आपकी फिल्म भी हिट करवा देगा'.

कंगना का करारा जवाब

इस यूजर के कमेंट को शेयर कर कंगना ने लिखा है, 'श्री कृष्ण ने श्रीमद् भगवत् गीता में कहा है, जो मनुष्य निर्पेक्ष होकर निर्णय लेता है वही धर्म के मार्ग पे तत्पर है, मुझे मेरे धर्म से कोई नहीं भटका सकता, ना हारने का भय ना जीतने का लोभ, मैं धर्म से विवश हूं और सदैव लोभ, घृणा, भय और अहंकार से मुक्त होकर निर्णय लेती हू'.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut on Javed Akhtar : जावेद अख्तर ने पाक को सुनाई खरी-खरी, तो कंगना बोलीं- वाह जावेद साहब घर में घुसकर मारा

मुंबई : बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों से चर्चा में रहती हैं. कंगना की पिछली रिलीज फिल्मे भले ही ना चली हो, लेकिन उनके कारनामे इतने बड़े हैं कि उन्हें इग्नोर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. बीते दिन कंगना ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को लेकर बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा था और खुद अपनी एक विनर्स लिस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. इसके बाद कंगना का सकारात्मक ट्वीट आया था, जिसमें वह दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर के आतंकवादियों को पनाह देने पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाने पर उनकी तारीफ करती नहीं थक रही थीं. अब कंगना को एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा है, जिसका जवाब देना कंगना की मजबूरी और जरूरी दोनों ही बन गया.

  • श्री कृष्ण ने श्रीमद् भगवत् गीता में कहा है, जो मनुष्य निर्पेक्ष होकर निर्णय लेता है वही धर्म के मार्ग पे तत्पर है, मुझे मेरे धर्म से कोई नहीं भटका सकता, ना हारने का भय ना जीतने का लोभ। मैं धर्म से विवश हूँ और सदैव लोभ, घृणा, भय और अहंकार से मुक्त होकर निर्णय लेती हूँ 🙏 https://t.co/4RSTD1O7mR

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुन्नवर से बोलो अपनी फिल्म हिट कराने के लिए- यूजर

काजल हिंदुस्तानी नामक एक ट्विटर अकाउंट ने कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की तस्वीर शेयर कर लिखा है, बहन कंगना टीम आपकी फिल्में आ रही हैं, जिस मुनव्वर फारुकी ने हमारे श्रीराम और मां सीता पर अभद्र टिप्पणी की, हिंदुओं ने उसके शो कैंसल कराए, मगर आपने तो उसके डूबते हुए करियर को लॉकअप मं बुलाकर सहारा दिया और विनर भी बना दिया, अब उसे ही बोलिए आपकी फिल्म भी हिट करवा देगा'.

कंगना का करारा जवाब

इस यूजर के कमेंट को शेयर कर कंगना ने लिखा है, 'श्री कृष्ण ने श्रीमद् भगवत् गीता में कहा है, जो मनुष्य निर्पेक्ष होकर निर्णय लेता है वही धर्म के मार्ग पे तत्पर है, मुझे मेरे धर्म से कोई नहीं भटका सकता, ना हारने का भय ना जीतने का लोभ, मैं धर्म से विवश हूं और सदैव लोभ, घृणा, भय और अहंकार से मुक्त होकर निर्णय लेती हू'.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut on Javed Akhtar : जावेद अख्तर ने पाक को सुनाई खरी-खरी, तो कंगना बोलीं- वाह जावेद साहब घर में घुसकर मारा

Last Updated : Feb 22, 2023, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.