ETV Bharat / entertainment

WATCH : Bigg Boss में औरा की एंट्री, सलमान खान के साथ 'जीने के हैं चार दिन' पर थिरके के-पॉप सिंगर - के पॉप सिंगर औरा सलमान खान बिग बॉस 17

K-Pop Singer Aoora Dances With Salman Khan: के-पॉप सिंगर औरा कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में सलमान खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Dec 9, 2023, 7:53 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. कंटेस्टेंट की लड़ाई हो या कहासुनी, टास्क हो या वीकेंड का वार दर्शकों की रूचि बढ़ती जा रही है. ऐसे में शो में अब और भी मसाला लगने जा रहा है, अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि के-पॉप सिंगर औरा शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करेंगे और सलमान खान के साथ थिरकते भी नजर आएंगे.

बता दें कि के-पॉप सिंगर औरा 'वीकेंड का वार' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ डांस करते दिखेंगे. औरा और सलमान 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. दोनों एक साथ स्टेज पर हुक स्टेप करते दिखाई देंगे. चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में सलमान स्टेज पर औरा का इंट्रो कराते नजर आ रहे हैं.

K pop singer Aoora
के-पॉप सिंगर औरा के साथ सलमान खान

इंट्रो के दौरान सलमान खान, औरा से पूछते हैं कि क्या वह सिंगल हैं और किस तरह के पार्टनर की तलाश में हैं? जिस पर, औरा कहते हैं कि आधा सेक्सी और आधा प्यारा. फिर, वह सलमान से कहते हैं कि वह उनसे प्यार करते हैं. यही नहीं, इसके बाद औरा 'टाइगर' स्टार सलमान खान को कोरियन लैंग्वेज भी सिखाते हैं और इसके बदले में सलमान खान, औरा को कुछ हिंदी लाइन्स सिखाते हैं. औरा भारत में बेहद मशहूर हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म 'डिस्को डांसर' का गाना 'जिम्मी जिम्मी' सॉन्ग है, जिसे औरा ने नए तरीके से गाया था. इस सॉन्ग के बाद औरा भारत में पॉपुलर हो गए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में पहुंचे करण जौहर का इस कंटेस्टेंट पर हुआ पारा हाई, बोले- आप बताओगे मुझे...

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. कंटेस्टेंट की लड़ाई हो या कहासुनी, टास्क हो या वीकेंड का वार दर्शकों की रूचि बढ़ती जा रही है. ऐसे में शो में अब और भी मसाला लगने जा रहा है, अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि के-पॉप सिंगर औरा शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करेंगे और सलमान खान के साथ थिरकते भी नजर आएंगे.

बता दें कि के-पॉप सिंगर औरा 'वीकेंड का वार' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ डांस करते दिखेंगे. औरा और सलमान 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. दोनों एक साथ स्टेज पर हुक स्टेप करते दिखाई देंगे. चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में सलमान स्टेज पर औरा का इंट्रो कराते नजर आ रहे हैं.

K pop singer Aoora
के-पॉप सिंगर औरा के साथ सलमान खान

इंट्रो के दौरान सलमान खान, औरा से पूछते हैं कि क्या वह सिंगल हैं और किस तरह के पार्टनर की तलाश में हैं? जिस पर, औरा कहते हैं कि आधा सेक्सी और आधा प्यारा. फिर, वह सलमान से कहते हैं कि वह उनसे प्यार करते हैं. यही नहीं, इसके बाद औरा 'टाइगर' स्टार सलमान खान को कोरियन लैंग्वेज भी सिखाते हैं और इसके बदले में सलमान खान, औरा को कुछ हिंदी लाइन्स सिखाते हैं. औरा भारत में बेहद मशहूर हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म 'डिस्को डांसर' का गाना 'जिम्मी जिम्मी' सॉन्ग है, जिसे औरा ने नए तरीके से गाया था. इस सॉन्ग के बाद औरा भारत में पॉपुलर हो गए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में पहुंचे करण जौहर का इस कंटेस्टेंट पर हुआ पारा हाई, बोले- आप बताओगे मुझे...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.