मुंबई: जस्टिन बीबर के प्रशंसकों के लिए निराशजनक खबर है. दरअसल मशहूर सिंगर का भारत दौरा स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के (Justin Bieber cancels India show) कारण रद्द कर दिया गया है. जस्टिन बीबर का यह शो 'जस्टिस वर्ल्ड टूर - इंडिया' 18 अक्टूबर, 2022 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में होने वाला था.
बता दें कि भारत में नई दिल्ली के साथ उन्होंने चिली, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और इजराइल समेत अन्य दौरों को भी रद्द कर दिया है. बुक माय शो ने जानकारी देते हुए कहा कि 'हम इस बात से बहुत निराश हैं कि हम जस्टिन बीबर का इस साल भारत में उनके स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण स्वागत नहीं कर पाएंगे.
उन्होंने आगे बताया कि हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द भारत में अपने लाखों फैंस के लिए वापस आएंगे. दरअसल 'जस्टिन बीबर जस्टिस वर्ल्ड टूर - इंडिया' को रद्द करना हमारे नियंत्रण से बाहर है.
मंच ने पहले ही उन सभी उपभोक्ताओं के लिए टिकट राशि की पूर्ण धनवापसी शुरू कर दी है, जिन्होंने शो के लिए टिकट खरीदे थे. पूर्ण धनवापसी मूल लेनदेन के कस्टमर्स के खाते में 10 वर्क डेज के भीतर दिखाई देगी.