मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और एक्टर आर. माधवन को नई दिल्ली में रविवार को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. जूही चावला और माधवन ने राजधानी के विज्ञान भवन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह विशेष पुरस्कार प्राप्त किया. एक्ट्रेस और एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस सेरेमनी की कुछ झलकियां शेयर करते हुए अपना आभार व्यक्त किया है.
एक्ट्रेस जूही चावला ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड्स सेरेमनी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हर चैंपियन के पीछे एक टीम होती है जो उसे चैंपियन बनने के लिए तैयार करती है. उन सभी को धन्यवाद देना जिन्होंने मेरे जीवन को छुआ, मुझे सीखने, बढ़ने में मदद की और समाज के लिए जो कुछ भी मैं कर सकती थी उसका समर्थन किया. सम्मानित और विनम्र.' जूही के इस पोस्ट पर रवीना टंडन कमेंट करते हुए बधाई दी है. वहीं, मशहूर सिंगर अल्का यागिनी,मनीषा कोइराला समेत अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आर. माधवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस यादगार पल को साझा करते हुए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, आपका बहुत - बहुत धन्यवाद. भगवान की कृपा.' एक्टर के इस पोस्ट पर कॉमेडियन जाकीर खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, रोहित रॉय समेत अन्य कलाकारों और फैंस ने बधाई दी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
किसे मिलता है यह अवॉर्ड
चैंपियंस ऑफ चेंज गांधीवादी मूल्यों, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक भारतीय पुरस्कार है. इसकी स्थापना 2011 में हुई थी.
यह भी पढ़ें : KIYG 2022: आर माधवन को पिता होने पर है गर्व, बेटे वेदांत ने जीते 5 गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल
यह भी पढ़ें : Sidharth Kiara Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में परोसा गया ये खास ब्रेकफास्ट, जूही चावला ने शेयर की तस्वीर