हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग किसी ग्लोबल स्टार से कम नहीं हैं. वैसे जूनियर एनटीआर भी खुद किसी ग्लोबल स्टार से कहीं भी पीछे नहीं हैं. एक्टर के फैंस उनके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और कई बार देखने को मिला भी है. फैंस के एक्टर का क्रेज अलग ही लेवल का है. फैंस जूनियर एनटीआर के इतने बड़े दिवाने हैं आपकी सोच से भी परे हैं. दरअसल, बीती 20 मई को जूनियर एनटीआर ने अपना 40वां बर्थडे मनाया था. इस खास मौके पर जूनियर एनटीआर के फैंस ने जमकर इन्जॉय किया और खूब मस्ती भी की. अब एक्टर के फैंस को यह मस्ती भारी पड़ गई और जेल जाना पड़ गया.
भारी पड़ा एक्टर के जन्मदिन की जश्न
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर के जन्मदिन का जश्न मना रहे फैंस को बकरियों की बलि गतिविधी के चलते रॉबर्टसोनपेट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है कि एक्टर के बर्थडे के जश्न में इन्होंने दो बकरियों को मारकर उनके खून को एक्टर के पोस्टर पर बहाया था. ऐसा एक्टर के बर्थडे के दिन किया गया था. अब पुलिस ने इस जश्न में शामिल एक्टर के सभी फैंस को थाने में धर लिया है.
पुलिस ने किया नौ लोगों को गिरफ्तार
इस मामल में रॉबर्टसोनपेट पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है, इसमें वी साई, पी शिव नागा राजू, के साई, डी नागा भूषणम, पी शिव, पी नागेश्वनर राव, वाई धरणी, जी साई और बी अनिल कुमार शामिल है.
यह सभी आरोपी एक्टर के बर्थडे के दिन सिरी कृष्णा और सिरी वेंकट थिएटर गए थे. यहां उन्होंने कतिथ तौर पर दो बकरियों को जान से मार डाला और फिर उनका खून एक्टर को पोस्टर पर बहाया.
थिएटर में लगी आग
वहीं, एक्टर जन्मदिन पर और घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दें, इस खास मौके पर एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सिम्हादरी' थिएटर में लगाई थी. यह एक्टर की 20 साल पुरानी फिल्म है. इस फिल्म को देखने एक्टर के फैंस थिएटर में जरूरत से ज्यादा आ गये और एक्साइटमेंट में खूब पटाखें जलाए, जिससे थिएटर में आग लग गई.
ये भी पढे़ं : Ray Stevenson Death : रे स्टीवेन्सन के निधन से टूटे जूनियर NTR, शोक जताते हुए लिखा- आपके साथ काम करके...