हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आगामी 20 मई को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इससे पहले एक्टर के फैंस के बीच उनके बर्थडे को लेकर जबरदस्त बज हुआ है. इतना ही नहीं, देश ही नहीं बल्कि विदेशी फैंस के बीच भी एक्टर के बर्थडे को लेकर बड़ा क्रेज देखा जा रहा है. जूनियर एनटीआर 20 मई को 40 साल के होने जा रहे हैं. वहीं, इस खुशी में एक्टर के कनाडाई फैंस ने शानदार ढंग से एक्टर का बर्थडे का जश्न मनाने का प्लान किया है. कनाडा से एक्टर के बर्थडे के जश्न की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर के कटआउट पोस्टर पर पीले रंग हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश की जा रही है. वहीं, हाथों में कलरफुल फॉग स्प्रे भी हवा में फैलाकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है.
इन कनाडाई फैंस के हाथ में एक तरफ देश की शान तिरंगा झंडा है तो वहीं, दूसरी तरफ कनाडा का झंडा लिए फैंस खड़े हैं. यह पहली बार नहीं है, जब एक्टर को लेकर देश विदेश में इस तरह जश्न मनाया गया हो.
इससे पहले अमेरिका की हॉलीवुड स्ट्रीट पर एक्टर की फिल्म 'आरआरआर' का भी जश्न मनाया गया था, जहां जूनियर एनटीआर का पोस्टर आसमान में उड़ाकर आरआरआर जैसी हिट फिल्म देने के लिए फैंस ने शुक्रियादा किया था.
-
Exclusive picture of Flowers showering
— Canada NTR Fans (@canadantrfans) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Love you hero @tarak9999 ❤️#ManOfMassesNTR pic.twitter.com/puUA63Ri7T
">Exclusive picture of Flowers showering
— Canada NTR Fans (@canadantrfans) May 18, 2023
Love you hero @tarak9999 ❤️#ManOfMassesNTR pic.twitter.com/puUA63Ri7TExclusive picture of Flowers showering
— Canada NTR Fans (@canadantrfans) May 18, 2023
Love you hero @tarak9999 ❤️#ManOfMassesNTR pic.twitter.com/puUA63Ri7T
जूनियर एनटीआर का वर्कफ्रंट
बता दें, जूनियर एनटीआर अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर संग जाह्नवी कपूर अपना टॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. तो वहीं यशराज बैनर तले बन रही फिल्म वार-2 में भी वह नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं : RRR देख इस हॉलीवुड डायरेक्टर के उड़े होश, बोला- राम चरण-जूनियर NTR संग काम करना है