ETV Bharat / entertainment

Ram-Upasana : Jr NTR समेत इन सेलेब्स ने पेरेंट्स बनने पर राम-उपासना को दी बधाई, फैंस के बीच जश्न का माहौल - राम चरण और उपासना कामिनेनी

Ram-Upasana : मेगास्टार कपल राम चरण और उपासना के पेरेंट्स बनने से कपल के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और जूनियर एनटीआर समेत इन सेलेब्स ने कपल को पेरेंट्स बनने पर बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 11:17 AM IST

हैदराबाद : राम चरण और उपासना कामिनेनी के शादी 11 साल बाद पहली बार माता-पिता बनने से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. राम चरण के फैंस और सेलेब्स भर-भरकर एक्टर को बधाई दे रहे हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर विशेज की बाढ़ ला दी है और वो कपल की तस्वीरें शेयर कर नन्हीं परी को खूब आशीर्वाद और कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं, अब राम चरण के को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी सोशल मीडिया पर आकर राम चरण और उपासना को माता-पिता बनने पर बधाई दी है. जूनियर एनटीआर ने इस बाबत एक ट्वीट जारी किया है और कपल को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.

  • Congratulations @AlwaysRamCharan and @upasanakonidela. Welcome to the parents club. Every moment spent with the baby girl will be an unforgettable memory for a life time. May God bless her and you all with immense happiness.

    — Jr NTR (@tarak9999) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जूनियर एनटीआ ने दी बधाई

जूनियर एनटीआर ने लिखा है, 'राम चरण और उपासना को बधाई हो, पेरेंट्स क्लब में आपका स्वागत है, बेबी गर्ल के साथ एक-एक पल बिताना खूबसूरत और ना भूलने वाला होगा, आपको ढेर सारी खुशियां और बेबी के प्यार'.

फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस के बधाई ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है और वह कपल को पहली बार पेरेंट्स बनने पर खूब बधाईयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं चिरंजीवी और उनके छोटे भाई पवन कल्याण को लेकर हैप्पी मीम्स बनाए जा रहे हैं, जिसमें वह मिठाई खिला रहे हैं.

  • Congrats to whole MEGA family.!!!

    — Narasimha Murthy G K (@GKNarasimha) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेलेब्स भी दे रहे बधाई

इधर, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के माता-पिता हैदराबाद के अपोलो अस्पताल कपल को बधाई देने पहुंचे हैं. साथ ही कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Chiranjeevi : पहली बार दादा बनने पर खुशी से झूम उठे मेगास्टार चिरंजीवी, बेटे राम-बहू उपासना को दिया खूब आशीर्वाद

हैदराबाद : राम चरण और उपासना कामिनेनी के शादी 11 साल बाद पहली बार माता-पिता बनने से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. राम चरण के फैंस और सेलेब्स भर-भरकर एक्टर को बधाई दे रहे हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर विशेज की बाढ़ ला दी है और वो कपल की तस्वीरें शेयर कर नन्हीं परी को खूब आशीर्वाद और कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं, अब राम चरण के को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी सोशल मीडिया पर आकर राम चरण और उपासना को माता-पिता बनने पर बधाई दी है. जूनियर एनटीआर ने इस बाबत एक ट्वीट जारी किया है और कपल को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.

  • Congratulations @AlwaysRamCharan and @upasanakonidela. Welcome to the parents club. Every moment spent with the baby girl will be an unforgettable memory for a life time. May God bless her and you all with immense happiness.

    — Jr NTR (@tarak9999) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जूनियर एनटीआ ने दी बधाई

जूनियर एनटीआर ने लिखा है, 'राम चरण और उपासना को बधाई हो, पेरेंट्स क्लब में आपका स्वागत है, बेबी गर्ल के साथ एक-एक पल बिताना खूबसूरत और ना भूलने वाला होगा, आपको ढेर सारी खुशियां और बेबी के प्यार'.

फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस के बधाई ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है और वह कपल को पहली बार पेरेंट्स बनने पर खूब बधाईयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं चिरंजीवी और उनके छोटे भाई पवन कल्याण को लेकर हैप्पी मीम्स बनाए जा रहे हैं, जिसमें वह मिठाई खिला रहे हैं.

  • Congrats to whole MEGA family.!!!

    — Narasimha Murthy G K (@GKNarasimha) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेलेब्स भी दे रहे बधाई

इधर, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के माता-पिता हैदराबाद के अपोलो अस्पताल कपल को बधाई देने पहुंचे हैं. साथ ही कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Chiranjeevi : पहली बार दादा बनने पर खुशी से झूम उठे मेगास्टार चिरंजीवी, बेटे राम-बहू उपासना को दिया खूब आशीर्वाद
Last Updated : Jun 20, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.