मुंबई : हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन सोशल मीडिया पर भी स्टार हैं और अपनी तस्वीरों और फिल्मों से छाई रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'मर्डर मिस्ट्री-2' से चर्चा में हैं. इस सीरीज से एक्ट्रेस उस वक्त खूब चर्चा में आई थी, जब उन्हें इसके ट्रेलर में भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन लहंगे में एक सीन में देखा गया था. जेनिफर रातों-रात इस देसी आउटफिट में पूरी दुनियाभर में छा गई थी और चारों ओर उनकी, उनके लहंगे और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ही चर्चा हो रही थी. अब जेनिफर का इस पर रिएक्शन आया है और उन्होंने मनीष मल्होत्रा की तारीफ की है.
जेनिफर सीरीज 'मर्डर मिस्ट्री-2' के ट्रेलर में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन आइवरी रंग के चिकनकारी शानदार लहंगे में नजर आई थीं. अब इस खूबसूरत लहंगे पर हाल ही में जेनिफर ने सीरीज के प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में अपना रिएक्शन दिया है. जेनिफर ने इस लहंगे की जमकर तारीफ की और इसे बेहद खूबसूरत बताया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्या बोलीं जेनिफर एनिस्टन?
इस इंटरव्यू में बोलते हुए जेनिफर लहंगे की तारीफ में कहा, 'मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह भारी बहुत था, इंडियन वूमेंस के लिए सम्मान जिन्होंने इस लहंगे में जमकर डांस किया, हमनें वो खूबसूरत पल खुलकर जिया'. बता दें, मनीष मल्होत्रा को इस लहंगे को बनाने में तीन महीने का समय लगा था.
बता दें, जेनिफर एनिस्टन और एडम सेंडलर स्टारर सीरीज मर्डर मिस्ट्री-2 आगामी 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. 54 साल की जेनिफर के बारे में बता दें वह हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं. जेनिफर ने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट से साल 2000 में शादी रचाई थी और साल 2005 में इस स्टार कपल का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2015 में जेनिफर ने जस्टिन थ्रोक्स संग शादी की और साल 2017 से उनसे अलग रह रही हैं.