मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के प्रोजेक्ट छोड़ने की अफवाहों के कारण फरहान अख्तर की निर्देशित फिल्म 'जी ले जरा' फिर से सुर्खियों में है. खबर है कि प्रियंका चोपड़ा ने शेड्यूल प्रॉब्लम के चलते फिल्म छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि अफवाह यह भी थी कि कैटरीना कैफ ने भी फिल्म को टाटा-बाय-बाय कर दिया है. लेकिन, अब बताया जा रहा है कि वह फिल्म में बनी हुई हैं.
मेकर्स की तरफ से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन खबर है कि जहां प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से बाहर हो गई है, वहीं कैटरीना अभी भी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.
इस सप्ताह की शुरुआत में कई रिपोर्ट में आई थी कि प्रियंका को फिल्म छोड़नी पड़ी, क्योंकि इसकी शूटिंग का शेड्यूल सिटाडेल के दूसरे सीजन के दौरान पड़ रहा था. दोनों फिल्म की शूटिंग एक समय पर होने के कारण उन्होंने जी ले जरा से अपना नाम बाहर कर लिया है.
फिल्म के सोर्स ने बताया, 'प्रियंका अपनी हॉलीवुड कमिटमेंट के कारण 2023 में शूटिंग के लिए तारीखें तय नहीं कर पाईं और उन्होंने फरहान से पूछा कि क्या वे अगले साल 'जी ले जरा' की शूटिंग कर सकते हैं? फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं थी, आलिया भट्ट पहले से ही 2024 में 'रामायण' और 'बैजू बावरा' की शूटिंग के लिए कमिटेड हैं, इसलिए यह आइडिया काम न कर सका.' सूत्र ने बताया, 'यह सच है. दुख की बात है कि प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म में नहीं दिखेंगी. उनके और टीम के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.'
प्रियंका के अलावा, ऐसी खबरें भी थीं कि कैटरीना ने भी फिल्म छोड़ दी है, जिससे फैंस को झटका लगा. वहीं, इंडस्ट्री के सूत्र ने बताया, 'इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो निश्चित रूप से बनेगा क्योंकि यह फरहान के साथ-साथ जोया के भी बहुत करीब है. कैटरीना अभी भी प्रोजेक्ट की हिस्सा है. वह फिल्म से बाहर नहीं हुई हैं. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा करने के बाद से उनका फरहान के साथ-साथ जोया से भी गहरा रिश्ता है. वह आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.'