मुंबई: फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'जी ले जरा' अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में खबर आई कि बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म को टाटा-बॉय-बॉय कर दिया है. वहीं, यह भी खबर थी कि कैटरीना कैफ ने भी फिल्म में अभिनय करने से मना कर दिया है, लेकिन बाद में मेकर्स ने पुष्टि की कि वह फिल्म में बनी हुई हैं. अब, खबर आ रही हैं कि मेकर्स ने प्रियंका की जगह अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया. लेकिन 'सुल्तान' एक्ट्रेस ने ऑफर लेने से मना कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, 'जी ले जरा' के मेकर्स ने प्रियंका चोपड़ा की जगह अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी को अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है. हालांकि वह इस फिल्म करना चाहती थी, लेकिन डेट इशू की वजह से वह यह फिल्म नहीं कर पाईं.
प्रियंका ने क्यों छोड़ी फिल्म
प्रियंका की हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' इसी साल रिलीज हुई है. खबर है कि प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के कारण 2023 में शूटिंग के लिए तारीखें तय नहीं कर पाईं. उन्होंने फरहान से पूछा कि क्या वे 2024 में 'जी ले जरा' के लिए शूटिंग कर सकते हैं. हालांकि फरहान खान को इससे कोई दिक्कत नहीं था, लेकिन आलिया भट्ट अगले साल अपनी 'रामायण', 'बैजू बावरा' की शूटिंग के लिए कमिटेड है, इसी वजह से बात बनी नहीं.
सोर्स के अनुसार, 'सिटाडेल 2' और 'जी ले जरा' दोनों की शूटिंग एक समय पर शूरू किए जाने की उम्मीद थी. सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद प्रियंका ने 'जी ले जरा' के बजाय 'सिटाडेल 2' को चुना. हालांकि फिल्म में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम अभी भी बरकरार है. एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सितारों की तारीखों का मेल न होने के कारण मेकर्स ने फिल्म को होल्ड पर रख दिया है.