मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड और बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन भरे इवेंट में ऐश्वर्या को कुछ ऐसी बात कह जाती हैं जिसे सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखें भर आती हैं. इस इवेंट में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन भी थें. आइए जानते हैं कि जया बच्चन की ऐसी कौन-सी बात थी, जिसे सुनकर पूर्व मिस वर्ल्ड सबके सामने रो पड़ी थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में छाई हुई थीं. हालांकि कुछ समय बाद इन खबरों का खंडन किया गया था. वहीं, जब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की खबर सामने आई तब जया बच्चन ने एक इंवेट में ऐश्वर्या को अपने परिवार का सदस्य बताकर उनका परिचय कराया था, जिसे सुनकर ऐश्वर्या खुशी से रो पड़ीं थी. सास-बहू के इस बॉन्डिंग का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में जया बच्चन एक इवेंट में मंच पर अवॉर्ड रिसीव करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय की ऐश्वर्या की वैल्यूज और स्माइल की तारीफ करते हुए बच्चन फैमिली में उनका स्वागत किया था. जया बच्चन की बात सुनकर ऐश्वर्या की आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी. दोनों की मुलाकात राज कनवर की फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक 'गुरु' मिले, जहां दोनों को प्यार हो गया. इस दौरान टोरंटो में अभिषेक ने ऐश्वर्या से अपने प्यार का इजहार किया. दोनों ने कुछ टाइम तक एक दूसरे को डेट किया. उसके बाद 2007 में दोनों ने शादी रचा ली. ऐश्वर्या-अभिषेक की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है.
यह भी पढ़ें: Big B Amitabh के साथ इंदौर पहुंचते ही गुस्से से लाल-पीली हुईं जया बच्चन, जानिए क्या है मामला