ETV Bharat / entertainment

Jawan : बांग्लादेश में 'जवान' की रिलीज पर लगी रोक, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह - बांग्लादेश

Jawan in Bangladesh : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' आज 7 सितंबर को बांग्लादेश में भी रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारण फिल्म रिलीज नहीं हो सकी....यहां जानिए.

Jawan
बांग्लादेश में 'जवान'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 3:53 PM IST

हैदराबाद : दुनियाभर की 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले ही दिन बॉक्ल ऑफिस पर परचम लहरा दिया है. शाहरुख खान ने साउथ डायरेक्टर एटली के साथ मिलकर इंडियन सिनेमा में ऐसा कमाई का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो हिंदी सिनेमा में टूटने में टाइम लेगा. वहीं, शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. देशभर में चारों ओर छाई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तय समयानुसार रिलीज नहीं हो सकी है. इससे पहले शाहरुख खान की ही फिल्म पठान भी बांग्लादेश में दिन के दिन रिलीज नहीं हो पाई थी. आइए जानते हैं आखिर क्या है जवान के बांग्लादेश में रिलीज ना होने का कारण.

बांग्लादेश में क्यों रिलीज नहीं हुई जवान?

गौरतलब है कि बांग्लादेश इस वक्त गृहयुद्ध जैसी स्थिति से घिरा हुआ है. अगले साल 2024 में बांग्लादेश में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में लोग सड़कों पर उतरे हैं. बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक स्थिति दोनों ही बिगड़ी हुई, जिसकी वजह से वहां जवान की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. अब कहना मुश्किल है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान को बांग्लादेश में थिएटर्स कब नसीब होंगे.

जवान का ओपनिंग डे कलेक्शन?

जवान आज 7 सितंबर को रिलीज हुई है और शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं फिल्म अपने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने जा रही है. वहीं, यह तो तय है कि जवान हिंदी सिनेमा के इतिहास की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Jawan Opening Day Collection : फर्स्ट डे बटोरे 100 करोड़ से ज्यादा, SRK ने 'पठान' समेत अपनी इन 5 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

हैदराबाद : दुनियाभर की 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले ही दिन बॉक्ल ऑफिस पर परचम लहरा दिया है. शाहरुख खान ने साउथ डायरेक्टर एटली के साथ मिलकर इंडियन सिनेमा में ऐसा कमाई का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो हिंदी सिनेमा में टूटने में टाइम लेगा. वहीं, शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. देशभर में चारों ओर छाई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तय समयानुसार रिलीज नहीं हो सकी है. इससे पहले शाहरुख खान की ही फिल्म पठान भी बांग्लादेश में दिन के दिन रिलीज नहीं हो पाई थी. आइए जानते हैं आखिर क्या है जवान के बांग्लादेश में रिलीज ना होने का कारण.

बांग्लादेश में क्यों रिलीज नहीं हुई जवान?

गौरतलब है कि बांग्लादेश इस वक्त गृहयुद्ध जैसी स्थिति से घिरा हुआ है. अगले साल 2024 में बांग्लादेश में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में लोग सड़कों पर उतरे हैं. बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक स्थिति दोनों ही बिगड़ी हुई, जिसकी वजह से वहां जवान की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. अब कहना मुश्किल है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान को बांग्लादेश में थिएटर्स कब नसीब होंगे.

जवान का ओपनिंग डे कलेक्शन?

जवान आज 7 सितंबर को रिलीज हुई है और शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं फिल्म अपने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने जा रही है. वहीं, यह तो तय है कि जवान हिंदी सिनेमा के इतिहास की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Jawan Opening Day Collection : फर्स्ट डे बटोरे 100 करोड़ से ज्यादा, SRK ने 'पठान' समेत अपनी इन 5 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
Last Updated : Sep 7, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.