ETV Bharat / entertainment

SRK and Allu Arjun : अल्लू अर्जुन के फैन हैं 'जवान' स्टार शाहरुख खान, 3 दिन में इतनी बार देखी थी 'पुष्पा' - Allu Arjun jawan

SRK and Allu Arjun : फिल्म जवान से दुनियाभर में छा रहे शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा को तीन दिन में इतनी बार देखा था

SRK and Allu Arjun
अल्लू अर्जुन के फैन हैं 'जवान' स्टार शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 1:53 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मास स्टार अल्लू अर्जुन का जलवा इंडियन सिनेमा में है. अल्लू अर्जुन ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. इसमें आर्या, डीजे, अला वैकुंठपुरमलो और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-द राइज भी शामिल है. फिल्म पुष्पा से अल्लू अर्जुन रातों-रात वर्ल्डफेमस हो गए थे. पूरी दुनिया में इस फिल्म के डायलॉग्स और गानों ने तहलका मचा दिया था. देशभर में इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स पर जमकर रील बनाई गई थीं. अब पुष्पा के फैन में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है. शाहरुख खान ने बताया है कि उन्होंने तीन दिन में तीन बार फिल्म पुष्पा देखी थी.

  • Thank u so much my man. So kind of you for the love and prayers. And when it comes to swag and ‘The Fire’ himself praises me….wow…it has made my day!!! Feeling Jawan twice all over now!!! I must admit I must have learnt something from you as I had seen Pushpa thrice in three… https://t.co/KEH9FAguKs

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैसे हुए खुलासा ?

बता दें, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म जवान देखने के बाद शाहरुख और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की. अल्लू अर्जुन ने आज 14 सितंबर को अपने एक्स पोस्ट में जवान की तारीफ में कई बातें लिखीं और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत सबको बधाई दी. वहीं, अल्लू अर्जुन के बधाई पोस्ट पर शाहरुख खान ने एक्टर को थैंक्स कहा और इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को तीन दिन में तीन बार देखा था और इससे बहुत कुछ सीखा था.

क्या बोले थे शाहरुख खान?

अल्लू अर्जुन के बधाई पोस्ट पर शाहरुख खान ने रीट्वीट करते हुए लिखा था, थैंक्यू माई मैन, आपकी प्रार्थना और प्यार काम आया और इसके लिए आपका बहुत आभारी हूं और जब बात आती है स्वैग की तो आप जैसा फायर स्टार भी मेरी प्रशंसा कर रहा है, वाओ...आपके इस प्यार ने तो मेरा दिन बना दिया, अब मैं खुद को दोगुना जवान फील कर रहा हूं, मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है, मैंने तीन दिन में तीन बार पुष्पा फिल्म देखी थी, आपको ढेर सारा प्यार, मैं आपसे बहुत जल्द मिलकर आपको गले लगाऊंगा, ऐसे ही स्वैग दिखाते रहिए...आपको प्यार'.

कब आएगी पुष्पा 2?

बता दें, हाल ही में पुष्पा के मेकर्स ने ऐलान किया है कि पुष्पा 2 आगामी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Jawan के फैन हुए 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन, पूरी टीम संग SRK को दी बधाई, 'किंग खान' बोले- आपने मेरा दिन बना दिया

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मास स्टार अल्लू अर्जुन का जलवा इंडियन सिनेमा में है. अल्लू अर्जुन ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. इसमें आर्या, डीजे, अला वैकुंठपुरमलो और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-द राइज भी शामिल है. फिल्म पुष्पा से अल्लू अर्जुन रातों-रात वर्ल्डफेमस हो गए थे. पूरी दुनिया में इस फिल्म के डायलॉग्स और गानों ने तहलका मचा दिया था. देशभर में इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स पर जमकर रील बनाई गई थीं. अब पुष्पा के फैन में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है. शाहरुख खान ने बताया है कि उन्होंने तीन दिन में तीन बार फिल्म पुष्पा देखी थी.

  • Thank u so much my man. So kind of you for the love and prayers. And when it comes to swag and ‘The Fire’ himself praises me….wow…it has made my day!!! Feeling Jawan twice all over now!!! I must admit I must have learnt something from you as I had seen Pushpa thrice in three… https://t.co/KEH9FAguKs

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैसे हुए खुलासा ?

बता दें, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म जवान देखने के बाद शाहरुख और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की. अल्लू अर्जुन ने आज 14 सितंबर को अपने एक्स पोस्ट में जवान की तारीफ में कई बातें लिखीं और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत सबको बधाई दी. वहीं, अल्लू अर्जुन के बधाई पोस्ट पर शाहरुख खान ने एक्टर को थैंक्स कहा और इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को तीन दिन में तीन बार देखा था और इससे बहुत कुछ सीखा था.

क्या बोले थे शाहरुख खान?

अल्लू अर्जुन के बधाई पोस्ट पर शाहरुख खान ने रीट्वीट करते हुए लिखा था, थैंक्यू माई मैन, आपकी प्रार्थना और प्यार काम आया और इसके लिए आपका बहुत आभारी हूं और जब बात आती है स्वैग की तो आप जैसा फायर स्टार भी मेरी प्रशंसा कर रहा है, वाओ...आपके इस प्यार ने तो मेरा दिन बना दिया, अब मैं खुद को दोगुना जवान फील कर रहा हूं, मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है, मैंने तीन दिन में तीन बार पुष्पा फिल्म देखी थी, आपको ढेर सारा प्यार, मैं आपसे बहुत जल्द मिलकर आपको गले लगाऊंगा, ऐसे ही स्वैग दिखाते रहिए...आपको प्यार'.

कब आएगी पुष्पा 2?

बता दें, हाल ही में पुष्पा के मेकर्स ने ऐलान किया है कि पुष्पा 2 आगामी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Jawan के फैन हुए 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन, पूरी टीम संग SRK को दी बधाई, 'किंग खान' बोले- आपने मेरा दिन बना दिया
Last Updated : Sep 14, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.