हैदराबाद : मौजूदा साल की 25 जनवरी को इंडियन बॉक्स ऑफिस शाहरुख खान ने चार साल बाद कमबैक करते हुए फिल्म पठान से धमाका मचा दिया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर घरेलू सिनेमा पर 55 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, मौजूदा साल के 9वें महीने में शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है.
दरअसल, आज 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान ने देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जवान ने ओपनिंग डे पर घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है. आइए जानते हैं जवान का घरेलू और वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन कितना है और शाहरुख ने अपनी किन 5 फिल्मों की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड मिट्टी में मिलाया है.
जवान का ओपनिंग डे कलेक्शन
बता दें, शाहरुख खान ने फिल्म जवान से ओपनिंग डे पर हंगामा मचा दिया है. फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 70 से 75 करोड़ का बिजनेस किया है और वहीं, सभी भाषाओं में फिल्म ने तकरीबन 85 करोड़ रुपये बटोरे हैं. वहीं देश और दुनिया की 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 120-125 करोड़ का कलेक्शन किया है.
शाहरुख खान की पिछली पांच फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
फैन (2016)- 19.10 करोड़
रईस (2017)- 20.40 करोड़
जब हैरी मेट सेजल (2017)- 15.25 करोड़
जीरो (2018)- 19.35 करोड़
पठान (2023)- 57 करोड़
बता दें, शाहरुख खान ने जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन से अपनी इन सभी टॉप ओपनिंग वाली फिल्मों को पछाड़ दिया है.