हैदराबाद : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग 1 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है. इस बात का एलान शाहरुख खान ने खुद सोशल मीडिया पर आकर किया था. एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फैंस की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. अब कहा जा रहा है कि 'जवान' की एडवांस टिकट बुकिंग पर दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा है और धड़ल्ले से टिकट बुक हो रहे हैं. वहीं, बीती 31 अगस्त को फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने अभी से ही फैंस के बीच धमाका कर दिया है.
ट्रेलर लॉन्च करने बाद बीती 31 अगस्त की रात को शाहरुख खान 'जवान' के मेकर्स संग दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत में पहुंचे थे, जहां से 'जवान' का ट्रेलर दुनिया को दिखाया गया था.
आज 1 सितंबर शुक्रवार को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग का एलान किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, 'आपकी और मेरी बेकरारी खत्म हुई , ए़डवांस बुकिंग फॉर जवान शुरू हुई, तो जल्दी से बुक करे अपनी टिकट'.
धड़ल्ले से बुक हो रहीं जवान की टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान के होम दिल्ली में 'जवान' की टिकट 2डी और IMAX में 2300 रुपये तक की बिक रही है. वहीं, 'जवान' की सबसे ज्यादा महंगी टिकट का दाम 2400 रुपये सामने आया है, लेकिन शाहरुख खान के फैंस पर इन कीमतों का कोई असर नहीं पड़ रहा है. वहीं, शाहरुख की कर्मभूमि मुंबई में लेट नाइट शो की आधे से ज्यादा टिकटें मिनटों में बुक हो चुकी हैं.
वहीं, ज्यादातर दर्शक मॉर्निंग शो (6.30 बजे और 7 बजे) के लिए टिकट बुक कर रहे हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 125 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का बिजनेस कर कमाई के सारे रिकॉर्ड मिट्टी में मिला सकती है.
ओपनिंग डे कलेक्शन प्रिडिक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने अपने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि जवान अपने ओपनिंग डे पर कमाई का बड़ा इतिहास बनाने जा रही है, जिसे तोड़ने में काफी समय लगेगा, फिल्म हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर 70 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है, वहीं, साउथ मार्केट से फिल्म 20 करोड़ रुपये जुटा सकती है, वर्ल्डवाइड फिल्म का आंकड़ा 125 करोड़ रुपये जा रहा है'. बता दें, जवान बॉलीवुड में कमाई के सभी रिकॉर्ड्स को मिट्टी में मिलाने जा रही है.
स्क्रीन काउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जवान दुनियाभर की 9000 स्क्रीन पर चलने वाली हैं, जिसमें घरेलू थिएटर्स में 6,000 स्क्रीन और ओवरसीज में 3,000 स्क्रीन पर फिल्म देखी जाएगी. फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
रनटाइम
साउथ डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान का रनटाइम 2 घंटे 45 मिनट का है.
जवान के बारे में
डायरेक्टर- अरुण कुमार उर्फ एटली
लीड स्टारकास्ट- शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण
जोनर- एक्शन-थ्रिलर फिल्म
रिलीज डेट- 7 सितंबर 2023 (वर्ल्डवाइड)
भाषा- हिंदी, तमिल तेलुगू
ये भी पढे़ं : Jawan Advance Booking : भारत में 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू, शाहरुख खान ने खुद किया एलान, देखें वीडियो