हैदराबाद : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा फिल्म की सक्सेस के बीच अपने घर मां और पति संग समय बिता रही हैं. नयनतारा और उनके डायरेक्टर हसबैंड विग्नेश शिवान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से इंस्टा वॉल सजाते रहते हैं. अब विग्नेश ने अपनी सासू मां यानि पत्नी नयनतारा की मां संग तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खुद नयनतारा भी दिख रही हैं. बता दें, नयनतारा अपनी मां का बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर कपल ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है.
नयनतारा ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ नयनतारा ने लिखा है, मेरा सबकुछ. वहीं, जवान एक्ट्रेस नयनतारा के हसबैंड विग्नेश ने अपनी सासू मां को बर्थडे विश करते हुए के पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह सासू मां और पत्नी नयनतारा संग दिख रहे हैं.
सासू मां को बर्थडे विश करते हुए विग्नेश ने लिखा है, मेरी अथ अम्मा ओमना कुरियन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, आपको ढेर सारा प्यार, आप हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं, आपके आशीर्वाद और प्यार से ही हमारी जिंदगी आबाद है, आपकी उम्र लंबी हो, नयनतारा, उयिर और उलग की ओर से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं.
बता दें, नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून 2022 को शादी अंदाज में शादी रचाई थी. इस शादी में जवान की टीम जिसमें शाहरुख खान, डायरेक्टर एटली, म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रवि चंद्रन, जवान के विलेन विजय सेतुपति भी आए थे. वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस शादी में दस्तक दी थी. वहीं, मौजूदा साल में कपल जुड़वां बच्चों का पेरेंट्स बना है. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ-साथ अपनी पेरेंट्सहु़ड लाइफ को भी इन्जॉय कर रहे हैं.