मुंबई : बॉलीवुड की 'मिली' जाह्नवी कपूर की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं. जाह्नवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री ले ली है. वह साउथ फिल्म 'देवरा' में 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर की पार्टनर के किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा जाह्नवी को उनकी कर्वी फिगर पर बोल्ड ड्रेस पहनने के लिए भी जाना जाता है. जाह्नवी आए दिन अपनी सिजलिंग तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई करती नजर आती हैं. अब एक्ट्रेस अपने क्यूट हरकत के चलते सुर्खियों में आई हैं. एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. कमाल की बात यह है कि एक्ट्रेस यहां सफेद रंग का तकिया लेकर पहुंची हैं.
जाह्नवी कपूर को 22 मई की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. यहां एक्ट्रेस को फ्लोरल समर लुक में देखा गया है. कमाल की बात यह है कि एक्ट्रेस यहां अपना खुद का तकिया लेकर पहुंची थी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने फिल्म 'द लिटिल मरमेड' का भारत में प्रमोशन कर रही हैं और इसके लिए हाल ही में एक्ट्रेस को एक प्रमोशन वीडियो में देखा गया था. इस वीडियो को खुद जाह्नवी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वहीं, अब इस प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस कैसे एक जलपरी बनी थी, इसकी झलक तस्वीरें शेयर कर दिखाई हैं.
वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी है और उनके साथ एक तस्वीर भी अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. फिल्म बवाल में जाह्नवी कपूर को एक्टर वरुण धवन संग देखा जाएगा.
ये भी पढे़ं : Ulajh : जाह्नवी कपूर की नई थ्रिलर फिल्म 'उलझ' का एलान, अब ये गुत्थी सुलझाती दिखेंगी एक्ट्रेस