मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए 6 मार्च का दिन बेहद खास दिन है. इस दिन एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मनाती हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं. जाह्नवी कूपर के 26वें बर्थडे पर उनके को-एक्टर वरुण धवन ने भी उन्हें एक फनी वीडियो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है. इधर, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को उनके फैंस भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर ने भी अपने फैंस का पूरा ख्याल रखा है. जाह्नवी कूपर ने अपनी पहली साउथ फिल्म 'एनटीआर 30' से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर अपना टॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जाह्नवी कपूर फिल्म एनटीआर 30 के फर्स्ट लुक में देसी गर्ल के लुक में दिख रही हैं. इस लुक में वह घागरा चोली पहने बैठी हैं. फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर जाह्नवी कपूर ने लिखा है, 'आखिरकार यह हो रहा है'. बता दें, बीते समय पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि जाह्नवी कपूर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30 से अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं.
लेकिन अब जाह्नवी कपूर ने खुद सभी अटकलों को सही साबित करते हुए इन खबरोंं पर पक्की वाली मुहर लगा दी है. अब जाह्नवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाएंगी.
इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं और फिल्म में रॉकस्टार म्यूजिशियन अनिरुद्ध म्यूजिक कंपोज करेंगे. ऐसे में अब जाह्नवी कपूर इस फिल्म से बड़ा धमाका करने जा रही हैं.
ये भी पढे़ं : Janhvi Kapoor Birthday : वरुण धवन ने जाह्नवी को विश किया बर्थडे, शेयर किया इतना फनी वीडियो, सामंथा रुथ प्रभु की छूटी हंसी