हैदराबाद : साउथ सुपस्टार रजनीकांत ने अपनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'जेलर' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रखा है. बीती 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने महज 16 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है और अब फिल्म 600 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है. फिल्म मेकर्स और रजनीकांत का फिल्म के 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने पर खुशी का ठिकाना नहीं है.
वहीं, जेलर के 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, 'जेलर' की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई है, जिसमें रजनीकांत फिल्म की पूरी टीम के साथ केक काटते दिख रहे हैं. बता दें, फिल्म 26 अगस्त को अपनी रिलीज के 17वें दिन में भी सक्सेसफुल चलती नजर आ रही हैं.
-
#Jailer SUCCESS celebration!
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The most PROFITABLE Kollywood movie of the year.
||#Rajinikanth | #ShivaRajkumar| #Mohanlal || pic.twitter.com/xAc9KocjoA
">#Jailer SUCCESS celebration!
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 25, 2023
The most PROFITABLE Kollywood movie of the year.
||#Rajinikanth | #ShivaRajkumar| #Mohanlal || pic.twitter.com/xAc9KocjoA#Jailer SUCCESS celebration!
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 25, 2023
The most PROFITABLE Kollywood movie of the year.
||#Rajinikanth | #ShivaRajkumar| #Mohanlal || pic.twitter.com/xAc9KocjoA
बता दें, फिल्म जेलर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 588 करोड़ रुपये हो गया है और आने वाले दिनों में फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. इधर, फिल्म ने 25 अगस्त को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
फिल्म जेलर ने 48.35 करोड़ से ओपनिंग डे पर खाता खोला था. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 450.80 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 124.18 करोड़ का कलेक्शन किया है और अब अपने तीसरे हफ्ते के पहले दिन 7.67 करोड़ और दूसरे दिन 6.03 करोड़ रुपये कमाए हैं.