हैदराबाद : रकुल प्रीत सिंह जो कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों ही इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. रकुल आज 10 अक्टूबर को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. रकुल ने बीती रात अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी और दोस्तों संग बर्थडे सेलिब्रेट किया था. रकुल के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार बटोर रहे हैं. रकुल को इस खास मौके पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी बर्थडे विश किया है. अब रकुल के लिए सबसे खास बर्थडे पोस्ट आया है. अब रकुल के बॉयफ्रेंड और एक्टर से फिल्म प्रोड्यूसर बने जैकी भगनानी ने विश किया है.
जैकी ने एक अपनी जान से प्यारी स्टार गर्लफ्रेंड रकुल को बर्थडे विश करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जैकी ने अपने पोस्ट में एक वीडियो कोलाज शेयर किया है, जिसमें जैकी और रकुल की अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें हैं.
तुम मेरे लिए सबकुछ हो.....
अपनी जान से प्यारी पार्टनर को बर्थडे विश कर जैकी ने लिखा है, 'आपके इस खास दिन पर, मैं अपने दिल की बात उस इंसान के लिए रखना चाहता हूं, जिसने मेरी जिंदगी निखार दी, आपके साथ हर दिन सफर का मजा अलग ही होता है और ऐसा कभी हुआ नहीं कि मेरा दिन बेकार गया हो, आप मेरे साथी होने से भी कहीं ज्यादा हो, तुम मेरा विश्वास हो, मेरे पार्टनर इन क्राइम हो और वो हो जिसने मेरी जिंदगी हरी-भरी कर दी है, आपके इस बिग डे पर, आशा करता हूं..आपको वो सब मिले, जिसका आप हर सपना देखते हो, आपके सभी सपने पूरे हों, क्योंकि आप इनके लिए डिजर्व करते हो, जिसने मेरा हर दिन लाजवाब बनाया है, उसको जन्मदिन की शुभकामनाएं'.
BF के लविंग पोस्ट पर रकुल ने लुटाया प्यार
वहीं, बॉयफ्रेंड रकुल के इस लविंग और केयरिंग पोस्ट पर रकुल ने भी प्यार बरसाया है. रकुल ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, Awww..आपने बहुत कुछ लिख दिया, जिसने मुझे बहुत अच्छा फील कराया है, थैंक्यू मेरे प्यार. बता दें, रकुल और जैकी ने साल 2021 में अपन रिलेशनशिप को एक इंस्टा पोस्ट के जरिए ऑफिशियल किया था.