ETV Bharat / entertainment

#leotrailerday: सोशल मीडिया पर 'लियो ट्रेलर डे' वायरल, विजय के फैंस हुए हद से ज्यादा एक्साइटेड - लियो ट्रेलर

Thalapathy Vijay : सुपरस्टार विजय के फैंस सोशल मीडिया पर खूब शोर मचा रहे हैं, क्योंकि आज फिल्म लियो का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर #leotrailerday खूब ट्रेंड कर रहा है.

#leotrailerday
#leotrailerday
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:40 AM IST

हैदराबाद : थलापति विजय के फैंस माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर खूब शोर मचा रहे हैं. विजय के फैंस का शोर इसलिए हो रहा है क्योंकि आज 5 अक्टूबर को सुपरस्टार विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इधर, एक्टर के फैंस ने सोशल मीडिया पर हल्ला काटा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर #leotrailerday खूब ट्रेंड कर रहा है. विजय के फैंस कह रहे हैं कि उनसे अब इंतजार नहीं हो रहा है. बीती 4 अक्टूबर की रात से यह एक्स हैंडल पर यह हल्ला मचा हुआ है.

#leotrailerday खूब ट्रेंड कर रहा

बता दें, सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म लियो आगानी 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर तमिलनाडु में कई थिएटर्स में आज रिलीज होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, बीती 4 अक्टूबर को फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फैंस को सूचित किया था फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/अ सर्टिफिकेट मिला है.

गौरतलब है कि लियो का ट्रेलर चेन्नाई के रोहिणी थिएटर में भी रिलीज होने जा रहा है. रोहिणी सिल्वर स्क्रीन के डायरेक्टर रेवांथ चरण अपने थिएटर में लियो का ट्रेलर स्क्रीन करने वाले हैं. उन्होंने फैंस से मेशअप वीडियो शेयर कर का अनुरोध किया है, जिन्हें वह ट्रेलर के साथ स्क्रीन पर दिखा सकें.

लियो के बारे में

सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म लियो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने बनाया है. लोकेश को फिल्म मास्टर और विक्रम के लिए जाना जाता है. फिल्म में विजय के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, तृषा कृषणन, अर्जुन सरजा अहम रोल में होंगे. इनके अलावा फिल्म में गौतम मेनन, मिस्किनस, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और कई अन्य कलाकार साइड रोल में नजर आएंगे. वहीं, अनुराग कश्यप का फिल्म में कैमियो देखा जाएगा. फिल्म में जवान के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध ने संगीत दिया है. मनोज परमहंस ने सिनेमेटोग्राफी का काम किया और फिलोमीन राज ने फिल्म एडिट की है. फिल्म के निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियो है.

ये भी पढे़ं : LEO : विजय की 'लियो' ने ओवरसीज में एडवांस बुकिंग में किया कमाल, 'पठान' का ये रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार फिल्म

हैदराबाद : थलापति विजय के फैंस माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर खूब शोर मचा रहे हैं. विजय के फैंस का शोर इसलिए हो रहा है क्योंकि आज 5 अक्टूबर को सुपरस्टार विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इधर, एक्टर के फैंस ने सोशल मीडिया पर हल्ला काटा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर #leotrailerday खूब ट्रेंड कर रहा है. विजय के फैंस कह रहे हैं कि उनसे अब इंतजार नहीं हो रहा है. बीती 4 अक्टूबर की रात से यह एक्स हैंडल पर यह हल्ला मचा हुआ है.

#leotrailerday खूब ट्रेंड कर रहा

बता दें, सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म लियो आगानी 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर तमिलनाडु में कई थिएटर्स में आज रिलीज होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, बीती 4 अक्टूबर को फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फैंस को सूचित किया था फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/अ सर्टिफिकेट मिला है.

गौरतलब है कि लियो का ट्रेलर चेन्नाई के रोहिणी थिएटर में भी रिलीज होने जा रहा है. रोहिणी सिल्वर स्क्रीन के डायरेक्टर रेवांथ चरण अपने थिएटर में लियो का ट्रेलर स्क्रीन करने वाले हैं. उन्होंने फैंस से मेशअप वीडियो शेयर कर का अनुरोध किया है, जिन्हें वह ट्रेलर के साथ स्क्रीन पर दिखा सकें.

लियो के बारे में

सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म लियो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने बनाया है. लोकेश को फिल्म मास्टर और विक्रम के लिए जाना जाता है. फिल्म में विजय के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, तृषा कृषणन, अर्जुन सरजा अहम रोल में होंगे. इनके अलावा फिल्म में गौतम मेनन, मिस्किनस, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और कई अन्य कलाकार साइड रोल में नजर आएंगे. वहीं, अनुराग कश्यप का फिल्म में कैमियो देखा जाएगा. फिल्म में जवान के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध ने संगीत दिया है. मनोज परमहंस ने सिनेमेटोग्राफी का काम किया और फिलोमीन राज ने फिल्म एडिट की है. फिल्म के निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियो है.

ये भी पढे़ं : LEO : विजय की 'लियो' ने ओवरसीज में एडवांस बुकिंग में किया कमाल, 'पठान' का ये रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.