ETV Bharat / entertainment

'सालार पार्ट 1 सीजफायर' ऑन ओटीटी, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म - सालार पार्ट 1 सीजफायर ओटीटी

Salaar Part 1 Ceasefire on OTT : बाहुबली स्टार प्रभास की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर की ओटीटी पर रिलीज डेट आ गई है. जानें जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

Salaar Part 1 Ceasefire
'सालार पार्ट 1 सीजफायर'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 11:56 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और 'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास की ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म सालार-पार्ट 1 सीजफायर ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है. सालार-पार्ट 1 सीजफायर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. सालार-पार्ट 1 सीजफायर बीती 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और अब फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है. सालार-पार्ट 1 सीजफायर की ओटीटी पर स्ट्रीम डेट का एलान हो गया है. यहां जानें सालार-पार्ट 1 सीजफायर कब और कहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

  • Kaateramma koduku ippudu Netflix ki vacchesthunnadu. Ya ya ya YA! 🤩#Salaar is coming to Netflix on 20 January in Telugu, Tamil, Malayalam and Kannada. pic.twitter.com/HWQ12lbUxI

    — Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 19, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओटीटी पर कब आएगी सालार?

बता दें, सालार पार्ट 1 सीजफायर कल यानि 20 जनवरी को पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में स्ट्रीम होने जा रही है. सालार हिंदी में कब आएगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

जो सिनेप्रेमी बिजी रूटीन के चलते सालार को थिएटर में देखने नहीं जा सके हैं, उनके लिए यह गोल्डन चांस है कि वह इस फिल्म को ओटीटी पर अपने टाइम के अनुसार देख सकें.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सालार का कलेक्शन

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली प्रभास की फिल्म सालार ने इंडिया में 28 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म की 28 दिनों की कुल कमाई 405.38 करोड़ हुई है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 28वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 0.25 करोड़ का बिजनेस किया है.

बता दें, सालार पार्ट 1 ने अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए भी. सालार को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है. प्रशांत की केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 के बाद यह तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है.

ये भी पढे़ं : 'सालार' ने ओपनिंग डे पर क्या तोड़े क्या बनाए रिकॉर्ड्स, जानें प्रभास की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और 'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास की ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म सालार-पार्ट 1 सीजफायर ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है. सालार-पार्ट 1 सीजफायर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. सालार-पार्ट 1 सीजफायर बीती 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और अब फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है. सालार-पार्ट 1 सीजफायर की ओटीटी पर स्ट्रीम डेट का एलान हो गया है. यहां जानें सालार-पार्ट 1 सीजफायर कब और कहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

  • Kaateramma koduku ippudu Netflix ki vacchesthunnadu. Ya ya ya YA! 🤩#Salaar is coming to Netflix on 20 January in Telugu, Tamil, Malayalam and Kannada. pic.twitter.com/HWQ12lbUxI

    — Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 19, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओटीटी पर कब आएगी सालार?

बता दें, सालार पार्ट 1 सीजफायर कल यानि 20 जनवरी को पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में स्ट्रीम होने जा रही है. सालार हिंदी में कब आएगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

जो सिनेप्रेमी बिजी रूटीन के चलते सालार को थिएटर में देखने नहीं जा सके हैं, उनके लिए यह गोल्डन चांस है कि वह इस फिल्म को ओटीटी पर अपने टाइम के अनुसार देख सकें.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सालार का कलेक्शन

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली प्रभास की फिल्म सालार ने इंडिया में 28 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म की 28 दिनों की कुल कमाई 405.38 करोड़ हुई है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 28वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 0.25 करोड़ का बिजनेस किया है.

बता दें, सालार पार्ट 1 ने अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए भी. सालार को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है. प्रशांत की केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 के बाद यह तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है.

ये भी पढे़ं : 'सालार' ने ओपनिंग डे पर क्या तोड़े क्या बनाए रिकॉर्ड्स, जानें प्रभास की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई
Last Updated : Jan 19, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.