मुंबई: टीवी जगत के साथ ही फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दिल जीतने वाले और एंटरटेनमेंट जगत के क्यूट कपल वत्सल सेठ और इशिता दत्ता आज अपने शादी की सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में पत्नी इशिता को बधाई देने के लिए वत्सल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने खूबसूरत कैप्शन दिया और पत्नी पर ढेर सारा प्यार लुटाया, देखिए यहां.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत फैमिली तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा '6 साल हो गए...हमेशा साथ होने के लिए'. इसके साथ ही उन्होंने जो भी तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पत्नी इशिता के साथ खूबसूरत पल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. शेयर्ड तस्वीरों में से एक में वत्सल सेठ अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं और उनके पास इशिता खड़ी हैं. वहीं, अन्य तस्वीरों में शादी के साथ ही क्वालिटी टाइम की झलक शामिल है.
वत्सल ने सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीरें शेयर कीं तो फैंस के साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उनकी पोस्ट को बधाई की कमेंट के साथ भर दिया. आगे बता दें कि वत्सल और इशिता की पहली मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए और 28 नवंबर 2017 को इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली. शादी सीक्रेट थी, जिसमें केवल फैमिली के मेंबर्स ही शामिल हुए थे. इस बीच इशिता दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अजय देवगन-श्रिया सरन स्टारर ब्लॉकबस्टर 'दृश्यम-2' हाल ही में रिलीज हुई. फिल्म में तब्बू और अक्षय खन्ना भी अहम रोल में नजर आए हैं. वहीं, वत्सल सेठ फिल्म प्रभास, सनी सिंह, कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' में नजर आए.