ETV Bharat / entertainment

Ishita Vatsal Dream House: अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने पति संग खरीदा ड्रीम होम, देखिए तस्वीरें - बॉलीवुड ताजा खबर

अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बच्चे रह चुके वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने नए साल पर अपना नया आशियाना खरीदा है. सोशल मीडिया पर दोनों ने खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैन्स को जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:29 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के क्यूट कपल इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने नए साल पर मुंबई के जुहू में एक थ्री बीएचके फ्लैट खरीदा है. इसकी जानकारी देने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ड्रीम होम की एक झलक दिखलाई. दो तस्वीरों की एक सीरीज को कपल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इशिता और वत्सल ने अपने निमार्णाधीन घर के सामने तस्वीर में एक साथ पोज दिया है. शेयर्ड तस्वीर में दोनों अपने ड्रीम होम में बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों को इशिता और वत्सल दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कियी है. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा 'न्यू ईयर न्यू प्रोजेक्ट, हैशटैग ड्रीम हाउस'. दृश्यम 2' की अभिनेत्री ने साझा किया, "एक नया साल एक नई शुरूआत का प्रतीक है और एक नया घर यादों को बनाने और सपनों को साकार करने का एक मौका है. यह एक सपना है जो मैंने और वत्सल ने एक साथ देखा था और अब जब यह सच हुआ है तो हम बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे लिखा 'हमारे सभी परिवार और दोस्तों के लिए केवल प्यार और आभार जिन्होंने हमें समर्थन दिया है, चाहे कुछ भी हो'.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, जहां इशिता अपने टीवी शो जैसे 'एक घर बनाऊंगा', 'बेपनाह प्यार' और 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' के लिए भी जानी जाती हैं, वहीं वत्सल को 'टार्जन द वंडर कार', 'एक हसीना थी' और 'हासिल' में देखे गए थे. इशिता और वत्सल सेठ की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों के सौदागर: बाजीगर' की सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों की शादी को 5 साल से ज्यादा हो गया है और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Nayana Suryan Death Case: मलयालम फिल्म डायरेक्टर नयना सूर्यन मौत मामले की दोबारा शुरु हुई जांच

मुंबई: बॉलीवुड के क्यूट कपल इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने नए साल पर मुंबई के जुहू में एक थ्री बीएचके फ्लैट खरीदा है. इसकी जानकारी देने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ड्रीम होम की एक झलक दिखलाई. दो तस्वीरों की एक सीरीज को कपल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इशिता और वत्सल ने अपने निमार्णाधीन घर के सामने तस्वीर में एक साथ पोज दिया है. शेयर्ड तस्वीर में दोनों अपने ड्रीम होम में बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों को इशिता और वत्सल दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कियी है. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा 'न्यू ईयर न्यू प्रोजेक्ट, हैशटैग ड्रीम हाउस'. दृश्यम 2' की अभिनेत्री ने साझा किया, "एक नया साल एक नई शुरूआत का प्रतीक है और एक नया घर यादों को बनाने और सपनों को साकार करने का एक मौका है. यह एक सपना है जो मैंने और वत्सल ने एक साथ देखा था और अब जब यह सच हुआ है तो हम बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे लिखा 'हमारे सभी परिवार और दोस्तों के लिए केवल प्यार और आभार जिन्होंने हमें समर्थन दिया है, चाहे कुछ भी हो'.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, जहां इशिता अपने टीवी शो जैसे 'एक घर बनाऊंगा', 'बेपनाह प्यार' और 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' के लिए भी जानी जाती हैं, वहीं वत्सल को 'टार्जन द वंडर कार', 'एक हसीना थी' और 'हासिल' में देखे गए थे. इशिता और वत्सल सेठ की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों के सौदागर: बाजीगर' की सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों की शादी को 5 साल से ज्यादा हो गया है और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Nayana Suryan Death Case: मलयालम फिल्म डायरेक्टर नयना सूर्यन मौत मामले की दोबारा शुरु हुई जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.