मुंबई: आमिर खान की लाडली इरा खान और नुपूर शिखरे का 13 जनवरी को रिसेप्शन आयोजन हुआ. जिसकी ऑफिशियल फोटोज नुपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. वहीं इरा ने भाई इमरान खान का बर्थडे भी रिसेप्शन के स्टेज से विश किया. जिसको उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. नुपूर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'आई वॉन्ट टू बी वेरी मैरिड बेबी'. वहीं इरा ने इमरान के साथ एक पुरानी तस्वीर अपने हाथ में पकड़कर रिसेप्शन के बीच में ही उनको विश करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा,'हैप्पी बर्थडे इमरान, लोट्स ऑफ लव'.
आमिर खान की बेटी इरा खान हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधी. उदयपुर में शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन के बाद 13 जनवरी को उन्होंने रिसेप्शन रखा. जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. वहीं इरा के कजिन इमरान खान ने भी उसी दिन अपना 41वां जन्मदिन मनाया. इरा ने इमरान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अपने रिसेप्शन से एक तस्वीर शेयर की.
इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी के फंक्शन 3 जनवरी को उनके रजिस्टर्ड शादी के साथ हुआ. इसके बाद, यह कपल, दोस्तों और परिवार के साथ, चार दिवसीय उत्सव के लिए उदयपुर गया. जहां अगले दिन मेहंदी ब्रंच, एक संगीत सेरेमनी के साथ कार्यक्रम जारी रहे और 10 जनवरी को उनकी शादी हुई. मुंबई लौटने के बाद इस कपल ने एक शादी का रिसेप्शन आयोजित किया. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में सलमान खान, शाहरुख खान, गौरी खान, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, ईशा देओल, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, रेखा, जूही सहित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज मोजूद थे. श्रुति हासन, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और कई अन्य लोगों ने अपने शानदार अपीयरेंस से इस फंक्शन की शोभा बढ़ाई.