मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे दोनों मस्ती के मुड में नजर आ रहे हैं. इस कपल ने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी. फिलहाल आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे उदयपुर में छुट्टियां मना रहे हैं.
उदयपुर में एंजॉय कर रहे हैं छुट्टियां
आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने उदयपुर वेकेशन से कई प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वह अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आईं, रविवार, 27 अगस्त को स्टार किड ने अपनी और नुपुर की तस्वीरें पोस्ट कीं. इरा खान आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. पिछले साल नवंबर में इरा और उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड नुपुर ने मुंबई में एक-दूसरे से सगाई की थी.
मस्ती के मूड में नजर आए नुपुर और इरा
इरा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगर आप सोच रहे हैं कि फोन हवा में क्यों है...तो मैं भी सोच रही हूं. इरा और नुपुर की ये तस्वीरें ताज अरावली रिसॉर्ट एंड स्पा की हैं उदयपुर की हैं. इरा और नुपुर की सगाई नवंबर 2022 में हुई थी. नुपुर, जो एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं, ने कुछ महीने पहले इटली में इरा को प्रपोज किया था. यह कपल तब कुछ समय से डेटिंग कर रहे थे, उनकी सगाई पार्टी में आमिर खान, रीना दत्ता और आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव सहित अन्य सेलेब्रिटी भी शामिल हुए थे.
इस बीच, इरा खान ने ग्रीक प्ले के इंडियन वर्जन 'मेडिया' से डायरेक्शन की शुरुआत की थी, जो कि साल 2019 में रिलीज हुआ था, इसमें क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने लीड रोल प्ले किया था. 'मेडिया' से डायरेक्शन की शुरुआत की. हेज़ल कीच ने मुख्य भूमिका निभाई ' यूरिपिड्स मेडिया' के इसी नाम के