मुंबई : 2022 तक ऑस्कर में जाने वाली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखा जाय तो पता चलता है कि अब तक भारतीय फिल्म जगत की 55 फिल्मों को ऑस्कर के लिए भेजा गया था. जिनमें से 34 हिंदी फिल्में थीं. इन फिल्मों में 5 हिंदुस्तानी और 1 उर्दू फिल्म को भी गिना जाता है. इनमें से केवल तीन फिल्मों को नामिनेट किया जा सका.
ऑस्कर के लिए जाने वाली फिल्मों में से केवल तीन भारतीय फिल्में-मदर इंडिया (1957), सलाम बॉम्बे (1988) और लगान (2001) में ऑस्कर के लिए पुरस्कार के लिए नामिनेशन पाने में सफल हो पायीं. बाकी फिल्में आगे नहीं बढ़ पायीं थीं.
ऑस्कर के लिए जाने वाली फिल्मों 10 तमिल फिल्में थीं. वहीं मलयालम और मराठी भाषा की 3 फिल्में शामिल थीं. वहीं दो बंगाली और गुजराती फिल्मों को इसके लिए भेजा गया था. असमिया और तेलुगु भाषा की केवल एक फिल्म ऑस्कर के लिए जा सकी है.
![Satyajit Ray Academy Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17962304_indian-feature-films-for-academy-award-2.jpg)
बताया जाता है कि बंगाली फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को ऑस्कर के लिए 3 बार नामित किया गया. यह भारतीय सिनेमा के सबसे अधिक बार नामित होने वाले फिल्म निर्देशक रहे हैं. वहीं अभिनेता के रूप में कमल हासन और रघुबीर यादव की सर्वाधिक 7-7 फिल्में ऑस्कर के लिए नामित हुयीं हैं. कमल हासन को एक बार निर्देशक के रूप में नामित किया जा चुका है.
![Kamal Haasan and Raghveer Yadav Academy Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17962304_indian-feature-films-for-academy-award-3.jpg)
इसे भी देखें.. 95th Academy Awards : ऑस्कर्स अवॉर्ड्स देखने के लिए यहां करें क्लिक, इंडिया में इस समय दिखेगा LIVE
अगर फिल्म अभिनेता आमिर खान की बात की जाए तो उनको ऑस्कर में चार बार भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. आमिर खान एक बार निर्देशक के रूप में और तीन बार निर्माता के रूप में ऑस्कर में जा चुके हैं. लगान फिल्म के लिए 2001 में उनको नॉमिनेट किया गया था, जिसमें उन्होंने निर्माता के साथ साथ अभिनेता की भी भूमिका निभायी थी.
इसे भी देखें.. Oscars Awards 2023 : 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की कहानी दोहरा सकता है 'Naatu Naatu', जानिए कैसे बना था ऑस्कर जीतने का रिकॉर्ड