हैदराबाद : फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब इस बीच देसी स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर का भी बड़े पर्दे पर आगाज होने जा रहा है. ऐसे में और भी बड़ी खबर यह है कि इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल की आवाज सुनने को मिलेगी. क्रिकेटर हिंदी और पंजाबी दोनों ही भाषाओं में स्पाइडर-मैन को अपनी आवाज देने जा रहे हैं. शुभमन गिल की यह आवाज देसी स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर के लिए डब की जाएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यह पहली बार जब कोई खिलाड़ी इस तरह किसी फिल्म को अपनी आवाज देने जा रहा है. इस पर शुभमन गिल ने कहा है, 'मैं भी स्पाइडर मैन को देखकर बड़ा हुआ हूं, यह एक ऐसा सुपरहीरो है, जिसमें मैं खुद को फील करता हूं, जैसा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री इस सुपरहीरो की शुरुआत कर रही है, पहली बार हिंदी और पंजाबी में पवित्र प्रभाकर के लिए आवाज देना मेरे बड़े अनुभव में शामिल हो गया है, अब मुझे खुद इस फिल्म का इंतजार नहीं करना भारी पड़ रहा है.
वहीं, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ ने कहा, स्पाइ़डर मैन के फैंस के लिए 2 जून का दिन बेहद खास है और हमें इस बात पर पूरा यकीन है कि हमारे इस प्रोजेक्ट को फैंस का पूरा प्यार मिलने वाला है, शुभमन गिल के साथ काम कर हम बेहद खुश हैं, वो इसलिए वह एक युवा स्टार होने के साथ एक अच्छे कलाकार भी हैं'.
बता दें, 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' पवित्र प्रभाकर आगामी 2 जून को हिंदी और पंजाबी के अलावा, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, बंगाली और मराठी भाषा में देखने को मिलेगी.
ये भी पढे़ं : Spider-Man: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स का नया ट्रेलर आउट, इतनी भाषाओं में होगी देश में रिलीज