ETV Bharat / entertainment

इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म के 7 साल पूरे, 'RRR' से 'एनिमल' तक कोई नहीं तोड़ पाई इसका रिकॉर्ड

Indian Cinema's Highest Grossing Film : इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म ने आज 23 दिसंबर को अपने 7 साल पूरे कर लिए हैं. यह कोई साउथ नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म है.

Dangal completes 7 years
दंगल के 7 साल पूरे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 12:58 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे है, लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि आमिर खान ही सुपरस्टार है, जिनकी फिल्म ने इंडियन सिनेमा (बॉलीवुड-साउथ) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर रखा है. हम बात कर रहे हैं. फिल्म दंगल की. आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल को आज 23 दिसंबर को 7 साल पूर हो गए हैं. दंगल इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. दंगल ने इस कमाई की लिस्ट में आरआरआर, केजीफफ 2 और बाहुबली 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों को भी पछाड़ रखा है.

कौन हैं दंगल डायरेक्टर?

चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स, छिछोरे, ब्रेक प्वाइंट और बवाल जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने दंगल बनाई है. नितेश ने ही दंगल की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले खुल लिखा है.

दंगल की स्टारकास्ट?

फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया है. वहीं, साक्षी तंवर ने महावीर की पत्नी दया शोभा कौर का किरदार निभाया है. फातिमा सना शेख ने गीता और सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी का रोल किया है. पहलवान गीता और बबीबा दोनों ही महावीर की चैंपियन बेटी हैं. दंगल 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. बता दें, दंगल को बनाने में महज 70 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

दंगल का कलेक्शन?

आमिर खान की फिल्म दंगल ने इंडिया में ओपनिंग डे पर 29.78 करोड़ की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दंगल ने 2023.81 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जिसमें इंडिया में 542.34, ओवरसीज- 1357.01 का ग्रॉस कलेक्शन किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

टॉप वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन

दंगल- 2023.81 करोड़ (इंडिया में 542.34) (ओवरसीज- 1357.01) (ग्रॉस)

जवान- 1148.32 करोड़

पठान- 1050.30 करोड़ (524 करोड़ घरेलू)

बजरंगी भाईजान- 969.06 करोड़ (432.46 करोड़ घरेलू) (ओवरसीज- 482 करोड़)

सीक्रेट सुपरस्टार - 905.7 करोड़ (80 करोड़ घरेलू, (ओवरसीज- 822 करोड़)

एनिमल - 862 करोड़ (कमाई जारी.....

पीके- 769.89 करोड़ (इंडिया में- 340.8 करोड़ ) (ओवरसीज 296.56 करोड़)

गदर 2 -691 करोड़ ( इंडिया में- 524 करोड़) (ओवरसीज 167 करोड़)

सुल्तान 614.49 करोड़ (300.45 करोड़ नेट (इंडिया) (147.29 करोड़ ग्रॉस (इंडिया), (ओवरसीज-197.2 करोड़)

साउथ सिनेमा की टॉप कमाई वाली फिल्में

बाहुबली 2- 1810.59

आरआरआर 1387.26 करोड़

केजीएफ चैप्टर- 1250 करोड़

2.0- 699 करोड़

जेलर- 650 करोड़

बाहुबली 1- 650 करोड़

लियो- 625 करोड़

ये भी पढे़ं : 'सालार' ने ओपनिंग डे पर क्या तोड़े क्या बनाए रिकॉर्ड्स, जानें प्रभास की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे है, लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि आमिर खान ही सुपरस्टार है, जिनकी फिल्म ने इंडियन सिनेमा (बॉलीवुड-साउथ) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर रखा है. हम बात कर रहे हैं. फिल्म दंगल की. आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल को आज 23 दिसंबर को 7 साल पूर हो गए हैं. दंगल इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. दंगल ने इस कमाई की लिस्ट में आरआरआर, केजीफफ 2 और बाहुबली 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों को भी पछाड़ रखा है.

कौन हैं दंगल डायरेक्टर?

चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स, छिछोरे, ब्रेक प्वाइंट और बवाल जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने दंगल बनाई है. नितेश ने ही दंगल की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले खुल लिखा है.

दंगल की स्टारकास्ट?

फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया है. वहीं, साक्षी तंवर ने महावीर की पत्नी दया शोभा कौर का किरदार निभाया है. फातिमा सना शेख ने गीता और सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी का रोल किया है. पहलवान गीता और बबीबा दोनों ही महावीर की चैंपियन बेटी हैं. दंगल 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. बता दें, दंगल को बनाने में महज 70 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

दंगल का कलेक्शन?

आमिर खान की फिल्म दंगल ने इंडिया में ओपनिंग डे पर 29.78 करोड़ की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दंगल ने 2023.81 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जिसमें इंडिया में 542.34, ओवरसीज- 1357.01 का ग्रॉस कलेक्शन किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

टॉप वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन

दंगल- 2023.81 करोड़ (इंडिया में 542.34) (ओवरसीज- 1357.01) (ग्रॉस)

जवान- 1148.32 करोड़

पठान- 1050.30 करोड़ (524 करोड़ घरेलू)

बजरंगी भाईजान- 969.06 करोड़ (432.46 करोड़ घरेलू) (ओवरसीज- 482 करोड़)

सीक्रेट सुपरस्टार - 905.7 करोड़ (80 करोड़ घरेलू, (ओवरसीज- 822 करोड़)

एनिमल - 862 करोड़ (कमाई जारी.....

पीके- 769.89 करोड़ (इंडिया में- 340.8 करोड़ ) (ओवरसीज 296.56 करोड़)

गदर 2 -691 करोड़ ( इंडिया में- 524 करोड़) (ओवरसीज 167 करोड़)

सुल्तान 614.49 करोड़ (300.45 करोड़ नेट (इंडिया) (147.29 करोड़ ग्रॉस (इंडिया), (ओवरसीज-197.2 करोड़)

साउथ सिनेमा की टॉप कमाई वाली फिल्में

बाहुबली 2- 1810.59

आरआरआर 1387.26 करोड़

केजीएफ चैप्टर- 1250 करोड़

2.0- 699 करोड़

जेलर- 650 करोड़

बाहुबली 1- 650 करोड़

लियो- 625 करोड़

ये भी पढे़ं : 'सालार' ने ओपनिंग डे पर क्या तोड़े क्या बनाए रिकॉर्ड्स, जानें प्रभास की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.